‘गुलफाम हसन’ को लग रहा था बढ़ते ‘इस्लामोफोबिया’ का डर!

प्लेन IC-814 वर्ष 1999 में हाईजैक हुआ था, उसी वर्ष नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान की धांसु फिल्म 'सरफ़रोश' भी सिनेमा घरों में तहलका मचा रही थी।

‘गुलफाम हसन’ को लग रहा था बढ़ते ‘इस्लामोफोबिया’ का डर!

'Gulfam Hasan' was afraid of increasing 'Islamophobia'!

हाल ही में आयी ‘IC-814 द कंदहार हाइजेक’ सीरीज लोगों के टिका की पात्र हुई है। अनुभव सिन्हा द्वारा दिग्दर्शित इस सीरीज में आतंकियों के नामों को हिंदू नाम रखने से बखेड़ा खड़ा हुआ था, जिस पर सफाई देते हुए नेटफ्लिक्स ने इसमें डिस्क्लेमर में बदलाव किया है लेकीन, सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जेष्ठ कलाकार नसीरुद्दीन शाह अब आलोचकों के निशाने पर आए है।

नसीरुद्दीन शाह ने ‘IC-814 द कंदहार हाइजेक’ सीरीज के एक प्रमोशन इवेंट में कंदहार हाईजैक के दौरान उनके मन में उठे विचारों को लोगों के बीच साझा किया है। नसीरुद्दीन ने कहा की उन्हें उस वक्त डर लग रहा था की कहीं भारत में ‘इस्लामोफोबिया’ न बढ़ जाए। नसीरुद्दीन ने कहा, ” छले शतक के अंत में हुई यह घटना हुई तब में 50 साल का था…मुझे याद है में उस वक्त बेहद विक्षुब्ध था के कहीं ये घटना इस्लामोफोबिया की नई लहर ना उठाए और सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ लेकिन, मुझे याद है में इस घटना से बहोत चिंतीत था की ये हमें कहा ले जाएगी।”

नसीरुद्दीन के इस बयान के बाद आलोचकों ने निंदा शुरू की है। उनका कहना है की जब भारत का एक एयरप्लेन हाईजैक हुआ था, 174 यात्री, 11 क्रू मेंबर्स की जान खतरे में थी उस वक्त नसीरुद्दीन भारत में कहीं ‘इस्लामोफोबिया’ न फ़ैल जाए इस बात से चिन्तित थे। इसी हाईजैक के चलते भारत को मौलाना मसूद अजहर जैसे खूंखार आतंकी को छोड़ना पड़ा था, और जेष्ठ कलाकार नसीरुद्दीन शाह खुश इस बात से थे की ‘इस्लामोफोबिया’ नहीं हुआ, इस वजह से आलोचकों में गुस्सा है।

नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के बाद वो फिर एकबार आलोचकों के निशाने पर आ चुके है। नसीरुद्दीन ने इससे पहले भी देश में मुसलमनों के साथ अत्याचारों के कारण डर के माहौल की बात कर चुके है। नसीरुद्दीन शाह इससे पहले तालिबान के विरुद्ध ट्वीट कर भुगत भी चुके है। ऐसे में आलोचकों के राडार पर आना इस उम्दा अभिनेता के लिए कोई नयी बात नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Unprivileged Women and Children Bill 2024′: बिल पर भाजपा का निशाना, विधानसभा में आक्रामक रहीं ममता बनर्जी!

हिंदुओं की बेज्जती करना भारी पड़ा, पालघर का डॉ. साद गिरफ्तार!

Kolkata Rape Case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष बड़े रैकेट का हिस्सा”, सीबीआई ने किया दावा!

आपको बता दें, प्लेन IC-814 वर्ष 1999 में हाईजैक हुआ था, उसी वर्ष नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान की धांसु फिल्म ‘सरफ़रोश’ भी सिनेमा घरों में तहलका मचा रही थी। यह वही दौर था जब नसीरुद्दीन अपनी सरफ़रोश में ‘गुलफाम हसन’ की भूमिका से दर्शकों के बीच छाए हुए थे। इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी जासूस का रोल निभाते हुए काफी प्रशंसा पायी थी।

Exit mobile version