बांग्लादेश : उपद्रवियों ने 27 जिलों में हिंदुओं के घर, दुकान और मंदिरों में की आगजनी!

अल्पसंख्यकों को कोई सुनने वाला नहीं है| ऐसी विषम स्थिति में उनके सामने गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है|बांग्लादेश में आगजनी और हिंसा का दौर अभी जारी है|

बांग्लादेश : उपद्रवियों ने 27 जिलों में हिंदुओं के घर, दुकान और मंदिरों में की आगजनी!

Bangladesh-Protest-news-today-Hindu-houses-and-businesses-attacked-in-27-districts

बांग्लादेश में अराजकता अपने चरम दिखाई दे रही है|उपद्रवियों द्वारा अल्पसंख्यकों के घरों, दुकानों और उनके मंदिरों को जमकर निशाना बनाया जा रहा है|स्थिति भयावह होती दिखाई दे रही है|वही, बांग्लादेश के लगभग 27 जिलों में रहने वालों हिन्दुओं चुन चुनकर आसमाजिक तत्वों की ओर से निशाना बनाया जा रहा है|अल्पसंख्यकों को कोई सुनने वाला नहीं है| ऐसी विषम स्थिति में उनके सामने गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है|बांग्लादेश में आगजनी और हिंसा का दौर अभी जारी है| पहले तो ये उग्र प्रदर्शन और हिंसा बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के खिलाफ आरक्षण को लेकर छात्र और नागरिकों द्वारा किया जा रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा और देश छोड़ने के बाद अब यह हिंसा और अनियंत्रित और उग्र हो गयी है| 

बांग्लादेश में  शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। वहीं, हालात इतने बदतर हो गए है कि देश में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। भीड़ ने यहां के कम से कम 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला किया और उनके कीमती सामान भी लूट लिए। वहीं, देशभर में कम से कम चार मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है।

बांग्लादेश की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने कल शाम तेलीपारा गांव में लालमोनिरहाट पूजा उद्यापन परिषद के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोड़फोड़ की और लूटपाट की। इतना ही नहीं, पूजा उद्यापन परिषद के नगर पालिका सदस्य मुहिन रॉय के स्वामित्व वाली एक कंप्यूटर की दुकान में भी तोड़फोड़ की और लूटपाट की। इसके अलावा, जिले के कालीगंज उपजिले के चंद्रपुर गांव में चार हिंदू परिवारों के घरों में लूटपाट की गई।

यही नहीं अल्पसंख्यकों पर हो रहे लूटपाट व बर्बरता का अंदाजा इस बात का लगा सकते हैं कि हाटीबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में कल रात 12 हिंदू घरों को जला दिया गया। वहीं, सदर उपजिला में कई हिंदू घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। जब पत्रकारों ने ओइक्या परिषद के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव मोनिंद्र कुमार नाथ से बात की, तो उन्होंने अपना दर्द बयान किया। नाथ ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे अपने समुदाय पर इस तरह के हमले देखेंगे।

बांग्लादेश में अस्थिरता के कारण देश के अल्पसंख्यकों पर अधिक हमलों का डर सता रहा है। उन्होंने पूछा कि अगर इस तरह के हमले यहां जारी रहे तो हम कहां जाएंगे? हम हिंदू समुदाय के सदस्यों को कैसे सांत्वना देंगे? बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ढाका में इंडिया कल्चर सेंटर पर हमला बोला। साथ ही काली व इस्कॉन समेत देशभर में कम से कम चार मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है।

बांग्लादेश में आज की भयावह व खौफनाक मंजर का बयान करते हुए उन्होंने कहा कि देश में ‘ऐसा कोई इलाका या जिला नहीं बचा है, जहां सांप्रदायिक हमले न हुए हों। हमें घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमलों के बारे में देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार खबरें मिल रही हैं। उनके घरों और व्यवसायों को लूटा जा रहा है। हमारी क्या गलती है? क्या यह हमारी गलती है कि हम देश के नागरिक हैं?’

हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के नेता काजोल देबनाथ कहते हैं कि जैसे ही देशभर में शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने की खबर फैली है, जगह- जगह हिंदू मंदिरों पर हमले होने लगे हैं। हिंदुओं सहित तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया क ढाका के धान मंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र पर भीड़ ने हमला कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आग लगाई है। इनमें धनमंडी स्थित बंगबंधु भवन, जिसे बंगबंधु स्मारक संग्रहालय के रूप में भी जाना जाता है, भी शामिल है।

गौरतलब है कि दिनाजपुर शहर और अन्य उपजिलों में कम से कम 10 हिंदू घरों को निशाना बनाया गया है। हमलावरों ने शहर के रेलबाजारहाट में एक मंदिर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रोक दिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार बाराबंदर क्षेत्र के स्वर्गीय कोलाश चंद्र रॉय, बाराबंदर की नित्या गोपाल, गुंजाबारी क्षेत्र के बुनू बिस्वास और दिनाजपुर में बिराल उपजिला के रोमा कांत रॉय के घर पर हमला हुआ। बांग्लादेश हिंदू-बुद्ध ईसाई ओइक्या परिषद के महासचिव उत्तम कुमार रॉय ने कहा कि खानसामा उपजिले में तीन हिंदू घरों पर हमला किया गया। वहीं, लक्ष्मीपुर में ओइक्या परिषद के सहायक संगठन सचिव गौतम मजूमदार ने बताया कि 200-300 से अधिक हमलावरों ने शाम करीब साढ़े सात बजे उनकी दो मंजिला इमारत में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक, भारत में विपक्षी दलों की क्या है भूमिका?

Exit mobile version