28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमब्लॉगअंधारे की अंधेर नग्नता पर राजनीति

अंधारे की अंधेर नग्नता पर राजनीति

सुषमा अंधारे ने अपने ट्वीट में अमृता फडणवीस, कंगना रनौत और केतकी चितले की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

Google News Follow

Related

उर्फी जावेद ने अपने आपको अतरंगी फैशन के चलते काफी फेमस कर लिया है। आए दिन वो अपने नए फैशन की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वो कभी कांच से बनी ड्रेस, तो कभी फोटो से बनी ड्रेस पहने हुए दिखाई देती है, वो कभी अपने बदन पर फूल चिपका लेती है, तो कभी चांदी का वर्क लगाकर लोगों के सामने आ जाती है। जिसके बाद वह सोशल मीडिया जमकर ट्रोल भी होती है।

अभी हाल ही में उर्फी जावेद के कपड़ों पर बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने अभिनेत्री उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उन पर तत्काल रूप से कार्रवाई करने की मांग की है। अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र की कॉफी शेयर कर की। जिसमें लिखा है, कि उर्फी जावेद का सार्वजनिक जगहों पर किया जाने वाला अंग प्रदर्शन समाज में चर्चा का विषय बन गया है। चित्रा वाघ ने कहा कि उर्फी जावेद अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या करती हैं इससे हम को कोई लेना देना नहीं है, लेकिन लोकप्रियता पाने के लिए यह अभिनेत्री अपने शरीर का अंग प्रदर्शन कर रही हैं, अगर वह अपने शरीर का प्रदर्शन करना चाहती हैं तो घर की चारदीवारी में करें, लेकिन समाज को मानसिक रूप से विकृत करने का प्रयास ना करें। जिसके बाद उर्फी जावेद ने भी बिना देर किए नेता चित्रा वाघ पर पलटवार किया।

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब उर्फी जावेद का नाम किसी विवाद के साथ जुड़ा हो। पहले भी कई बार उरफी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनपर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता पेश करने का आरोप लगाया था। वहीं इसी बीच अब ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे भी इस मामले में कूद पड़ी हैं और मामले को नया मोड़ दे दिया है। जिससे सियासती घमासान पुनः प्रारंभ हो गया। जिसके बाद अब इस मुद्दे ने सामाजिक नहीं बल्कि राजनीतिक स्तर पर तेजी पकड़ ली है।

भारत की अपनी खुद की संस्कृति है, जिसका पालन करना सभी का कर्तव्य है। किसे क्या पहनना है यह खुद को पता होना चाहिए। देश के सभी व्यक्ति को अपने हिसाब से पहने की आजादी है लेकिन सार्वजनिक स्तर पर मर्यादा बनाना यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। देश में स्मोकिंग को लेकर भी कानून है सार्वजनिक स्तर जैसे बस स्टॉप, रेल्वे स्टेशन पर स्मोकिंग करना मनाही है। ऐसे में उर्फी जावेद को अपने मर्यादा में रहकर कपड़े का चुनाव करना उचित होगा।

सुषमा अंधारे का विवाद में कूदना कोई बड़ी बात नहीं है उर्फी जावेद पर इससे पहले भी कई दिग्गजों ने पलटवार किया उस समय अंधारे कहा थी। जानकारी के लिए बता दें कि सुषमा अंधारे किस पक्ष से आई है। वह पहले एनसीपी की नेता थी जहां जात पात वाला राजकरण है। इसलिए जातिकरण को लेकर विवाद करना अंधारे के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। चित्रा वाघ ने जातिवाद को लेकर उरफी पर सवाल नहीं उठाया है ऐसे में अंधारे का कहना कि उरफी अल्पसंखयक है इसलिए चित्रा वाघ ने उंगली उठाई है। सुषमा अंधारे की यह विचारधारा पूरी तरह से गलत है। उर्फी जावेद कोई कपड़ा पहनती है तो वह लोगों के बीच ट्रोलिंग का शिकार होती है। उस समय अंधारे कहा होती है। उर्फी जावेद ट्रोल होती है तो उसका खामियाजा उन्हें खुद को भुगतान पड़ता है अंधारे जैसे लोग नहीं आते आपके पक्ष में बोलने के लिए।

दरअसल सुषमा अंधारे ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। सुषमा अंधारे ने अपने ट्वीट में अमृता फडणवीस, कंगना रनौत और केतकी चितले की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘मैं साड़ी पहनती हूं। मुझे साड़ी पहनना पसंद है। क्योंकि मैं इसमें ज्यादा कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं। सोचनेवाली बात है कि आप साड़ी को सबसे कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट बता रही है और आप समर्थन उरफी जावेद का कर रही है। यह वाकया सभी को अचंभित करती है। सुषमा अंधारे किसी की हितैषी नहीं है इसके पहले भी लोगों ने उरफी पर तंज कसा है पर अंधारे चुप्पी साधी रही लेकिन आज एक बीजेपी नेता पर पलटवार करना है तो अंधारे उर्फी जावेद की समर्थक बन गई।

अंधारे ने अमृता फडणवीस, कंगना रनौत और केतकी चितले को लेकर जो वार किया है वो बेबुनियाद साबित होते है क्यूंकी इन हस्तियों ने जो भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो सार्वजनिक स्तर की नहीं है, बल्कि उनकी वैयक्तिक तस्वीर है इसलिए इसे उरफी जावेद की तस्वीरों के साथ तुलना करना हास्यास्पद होगा। अमृता फड़नवीस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर वायरल की वह कहीं से बुरी नजर नहीं आती उनकी तस्वीर वह लोगों के बीच नहीं ली गई है यह उनकी व्यक्तिगत तस्वीर है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बात करें तो वो मॉडलिंग के तौर पर इस तरह की फोटो क्लिक कराती है। जो कही से भी विवादस्पद नहीं लगता है। सुषमा अंधारे ने मराठी अभिनेत्री केतकी चितले की बिकीनी में बिच पर पोझ देते हुए एक तस्वीर वायरल करके उनपर तंज कसा बात दें कि केतकी चितले इस तरह का कपड़ा पहनकर सार्वजनिक जगहों पर नहीं गई वो बिच पर जाकर व्यक्तिग रूप से इस तरह की तस्वीर को क्लिक कराया। इन सब ने अपनी मर्यादा का पालन किया है ऐसे में सुषमा अंधारे द्वारा इन हस्तियों को टारगेट करना बेबुनयाद है।

सुषमा अंधारे का फोकस हमेशा से ही जात पात के विवाद को जोर देने में रहा है। उरफी जावेद एक मुस्लिम महिला है इसलिए अंधारे को आज एक मजबूत मुद्दा मिल गया है खुद कों सही बताने का। और बीजेपी पर वार करने का। अंधारे ने उरफी का मुद्दा सामाजिकता से हटकर राजनीति स्तर पर ला दिया है। इस काम में वह पूर्ण रूप से निपुण है। वो कहा जाता है ना व्यक्ति अपना असली रंग दिखा ही देता है एनसीपी में जातिकरण का मुद्दा यह हमेशा से ही परिपक्व रहा है ऐसे में अंधारे ने अपनी असलियत दिखा दी की वह एनसीपी के विचारधाराओं के प्रति कितनी ईमानदार है।

ये भी देखें 

ठाकरे परिवार का खुलेगा ‘कच्चा चिट्ठा’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें