25 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमक्राईमनामाजम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला; डोडा में आर्मी बेस...

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला; डोडा में आर्मी बेस पर फायरिंग,1 आतंकी ढेर

Google News Follow

Related

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन पहले रियासी जिले में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया था​|​ आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया​|​ इसके बाद बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस घाटी में जा गिरी​|​ इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए​|​ अब जबकि यह घटना ताजा है तो जानकारी सामने आई है कि आतंकियों ने एक और जगह पर हमला किया है​|​

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों ने सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस (TOB) पर फायरिंग की है| आतंकियों के हमले का भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया| इस मुठभेड़ में भारतीय सेना की ओर से दी गई जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकी मारा गया है| आतंकियों के हमले में एक शख्स घायल हो गया है| इस संबंध में जानकारी देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी|

पिछले तीन दिनों में तीन जगहों पर आतंकी हमले की घटनाएं सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है​|​ साथ ही पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं​|​ इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमाओं, राजमार्गों और पंजाब व हिमाचल की सीमा चौकियों पर विशेष निगरानी रखी गई है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों ने सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस (टीओबी) पर गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि इसमें 3 जवान घायल हो गए​| हालांकि, डोडा में मुठभेड़ अभी भी जारी है और सेना को आशंका है कि कुछ जगहों पर आतंकी छिपे हुए हैं और बैकग्राउंड में सर्च ऑपरेशन चल रहा है​|​

इस बीच जम्मू-कश्मीर में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है​|​ अपने संदेश में उन्होंने पर्यटकों और गैर-स्थानीय लोगों को ऐसे हमलों के प्रति आगाह किया​|​टीआरएफ को 2023 में भारत सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

​​यह संगठन कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है​|​घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है​|​यह भी खबर है कि आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है​|​

यह भी पढ़ें-

Dombivli MIDC: एक और फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार हो रहे धमाके, क्षेत्र में भय का माहौल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें