मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 10 की मौत, 58 घायल !

इस भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल बैठक बुलाकर गृह सचिव को जांच के आदेश दिये हैं|वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ली गई है|

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 10 की मौत, 58 घायल !

10 killed, 58 injured in explosion at firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh!

मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया है|इस हादसे में अब तक दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि 58 लोग घायल हो गए हैं|इस भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल बैठक बुलाकर गृह सचिव को जांच के आदेश दिये हैं|वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ली गई है|

घायलों को मध्य प्रदेश सरकार के हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया जाएगा|हरदा से भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है।ताकि मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके|

हरदा-भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण: घायलों के लिए हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है।घायलों का इलाज हमीदिया और भोपाल के एम्स में चल रहा है|हरदा आपदा राहत कार्य के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष एसीएस मोहम्मद सुलेमान हैं|इनमें अध्यक्ष के अलावा चार सदस्य भी शामिल हैं|

पीएम मोदी ने जताया शोक: पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है| इसके अलावा पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है|

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड UCC : लिव इन का करना होगा रजिस्ट्रेशन, बच्चे का क्या होगा?    

Exit mobile version