विमान क्रैश ​: सैकड़ों की जान गई, एक बच्चा निकला जिंदा​ !

त्रिपोली एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले अपने अप्रोच से फिसल गई थी, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए थे, इसी वजह से प्लेन में सवार सभी यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी​|​

विमान क्रैश ​: सैकड़ों की जान गई, एक बच्चा निकला जिंदा​ !
अफ्रीकिया एयरलाइन का एक प्लेन मई 2010 में लीबिया में क्रैश हो गया था, जिसकी वजह से इस प्लेन में सवार सिर्फ एक यात्री को छोड़कर सभी ​​की मौत हो गई थी| लीबिया की राजधानी त्रिपोली में मई 2010 में एक चमत्कार देखने को मिला था, वर्ष 2010 में लीबिया में हुए एक प्लेन हादसे में सिर्फ एक यात्री को छोड़कर सभी की जान गई थी|
इस क्रैश में रुबेन वॉन एस्सोव नाम के एक बच्चे की जान बची थी, उन्हें रेस्कयू टीम ने प्लेन के मलबे के बीच से निकाला था|​ ​त्रिपोली के लिए जाने वाली फ्लाइट त्रिपोली एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले अपने अप्रोच से फिसल गई थी, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए थे, इसी वजह से प्लेन में सवार सभी यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी|
 
क्रैश के बाद राहत और बचाव के कार्य के दौरान रेस्कयू टीम ने एक बच्चे को बचाया था| बचाव के बाद रेस्कयू टीम उस बच्चे को अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चला और उसके पैर का ऑपरेशन हुआ, पैर में गहरी चोट के इलाज के बाद बच्चे को बचाया गया|
उस क्रैश की हुई जांच के अनुसार पायलट ने त्रिपोली पहुंचते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल को प्लेन में कुछ गड़बड़ी की बात कही थी| जिस वक्त प्लेन क्रैश हुआ था, उस वक्त त्रिपोली का मौसम लैंडिंग के माकूल भी था|रुबेन इस क्रैश के बाद अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगे थे|
यह भी पढ़ें-

ऑरेंज अलर्ट ​: असम में बाढ़ के बीच भूस्खलन से कई घर तबाह

Exit mobile version