26 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनिया108 रुद्राक्ष, 3 कुंतल गेंदे के फुल से सजा मंच-पंडाल, PM मोदी...

108 रुद्राक्ष, 3 कुंतल गेंदे के फुल से सजा मंच-पंडाल, PM मोदी पहुंचे बनारस 

Google News Follow

Related

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी साढ़े 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन और राधामोहन सिंह ने उनका स्वागत किया। बात दें कि पीएम मोदी का यह 27 वां दौरा है। प्रधानमंत्री यहां अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष समेत कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम के मंच और पंडाल को तीन कुंतल गेंदे के फूल से सजाया गया है। वाराणसी में चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। रुद्राक्ष में बुधवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। जापानी स्टाइल में छतरियां लगाई गईं हैं जो इसे और भी खूबसूरत बना रही हैं। रंग-बिरंगी इन छतरियों से रुद्राक्ष में जापानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। रुद्राक्ष में अल्युमिनियम से बने 108 रुद्राक्ष लगाए गये हैं।
स्टील से बने शिवलिंग के आकार में इसका मुख्य भाग है। इसमें आग से सुरक्षा के लिए आधुनिक सेंसर लगाए गये हैं। रुद्राक्ष में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता वाला मल्टीपरपज हॉल है जहां वियतनाम से कुर्सियां मंगाई गई हैं। आईआईटी बीएचयू के राजपुताना ग्राउंड को फूलों से सजाया गया है।
पीएम के मंच और पंडाल को तीन कुंतल गेंदे के फूल से सजाया गया है। इसके लिए दिल्ली से कारिगर बुलाए गए थे। बुधवार को दिन भर उन्होंने मंच सजाने के लिए माला तैयार की। देर शाम मंच और पंडाल को माला से सजाया गया।  इस दौरान पूरा एयरपोर्ट परिसर छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है। एयरपोर्ट के चारों ओर और पूरे वाराणसी में चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इधर ,प्रदर्शन की तैयारी कर रहे कई सपाई हिरासत में लिए गये हैं। पीएम के आगमन के पहले बीएचयू के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सिर्फ पास धारकों को प्रवेश दिया जा रहा है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें