वाराणसी। बनारस के रहने वाले शिवानंद बाबा ने आज यानि बुधवार को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज ली। शिवानंद बाबा की उम्र125 साल है।वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति में गिने जाते हैं। अपनी सुबह योग से शुरू करने वाले बाबा केवल सादा भोजन लेते हैं। भेलूपुर क्षेत्र के कबीर नगर कालोनी में स्वामी शिवानंद आश्रम में रहने वाले बाबा शिवानंद आज भी काफी सक्रिय हैं।बाबा हर रोज सुबह तीन बजे उठकर योग करते हैं। उसके बाद वे अपनी दिनचर्या शुरू करते हैं। ख़बरों के अनुसार बाबा हमेशा सादा भोजन ही करते हैं, कभी भी तेल-मसाले वाला आहार नहीं लिया। बाबा ने विवाह नहीं किया। इतनी उम्र में भी उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है।अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी सेहत, जीवन शैली, सकारात्मक जीवन के लिए शिवानंद बाबा को ही प्रेरणा मानती हैं।
शिल्पा अपने ट्वीट में बाबा के हवाले से लिखा था कि इच्छा नहीं तो कोई रोग नहीं, रोग नहीं तो कोई उदासी नहीं। वह अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर बाबा के बारे में लिखती हैं,‘कितने प्रसन्न और सकारात्मक विभूति हैं शिवानंद बाबा। वह अपनी बेहतर जिंदगी के लिए हमारे लिए आदर्श हैं। वह एक सुखी जीवन का सबसे अच्छा मंत्र बताते हैं। बाबा के श्रीमुख से यह सुनना कि अच्छे विचार और सद्कर्म, लालसा रहित और समर्पित जीवन से हम ईश्वर को पा सकते हैं। इससे आपका जीवन खूबसूरत बन जाएगा।’ शिवानंद बाबा को खाने में दूध और फल नहीं बल्कि सिर्फ उबला भोजन पसंद है वह भी आधा पेट। 8 अगस्त, 1896 को उनका जन्म बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले में हुआ था। उनके माता-पिता बेहद गरीब थे और भीख मांग कर अपना जीवनयापन करते थे। भूख के कारण उनके माता-पिता का निधन हो गया था, तभी से बाबा ने आधा पेट ही भोजन करने का प्रण लिया। उन्होंने आश्रम में दीक्षा ली और फिर 1977 में वृंदावन चले गए। दो साल वृंदावन रहने के बाद 1979 में बाबा काशी आ गए।