32 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमदेश दुनियायोगी सरकार ने गायों की सेवा के लिए बनाई 'अभिनव एम्बुलेंस' सेवा  

योगी सरकार ने गायों की सेवा के लिए बनाई ‘अभिनव एम्बुलेंस’ सेवा  

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने गायों की सेवा के लिए तात्कालिक सेवा शुरू की है। पुलिस की हेल्पलाइन सेवा ‘डायल 112’ की तर्ज पर ‘अभिनव एम्बुलेंस’ सेवा की शुरुआत जल्द की जाएगी। इस संबंध में मंत्री लक्ष्मी नारायण ने बताया कि यह व्यवस्था पूरे राज्य में में होगी जिसके लिए 515 एम्बुलेंस की सुविधा ली जाएगी। इतना ही नहीं, इन एम्बुलेंस में पशु चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि हर एक एम्बुलेंस एक पशु चिकित्सक और डॉन अन्य स्टाप मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी तथा इसके लिए लखनऊ में एक कॉल सेन्टर बनाया जाएगा। इस सेवा के लिए जो भी काल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी। इस सेवा को अगले माह दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि गाय के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालकों को तीन बार मुफ्त गर्भाधान कराने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा गाय के शत प्रतिशत गर्भाधान को सुनिश्चित करने वाली अत्याधुनिक ‘एब्रियो ट्रांसप्लांट’ तकनीक को भी अमल लाये जाने की तैयारी है।

उन्होंने बताया कि बाराबंकी में इस तकनीक के सफल प्रयोग के बाद इस तकनीक को सभी जिलो में चालू किया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि इसके अन्तर्गत एक गाय के उन्नत सीमेन से तैयार भ्रूण को 8-10 गायों में रख दिया जाता है। इसकी विशेषता यह है कि इससे गाय शतप्रतिशत गर्भवती होती है तथा इससे पैदा हुई बछिया कम से कम 20 किलो दूध देगी। उन्होंने कहा कि इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें 92 प्रतिशत बछिया पैदा होंगी। इससे किसान को आवारा जानवरों की समस्या से निजात मिल सकेगी। क्योंकि कोई किसान अधिक दूध देने वाली बछिया को खुला नहीं छोड़ सकेगा। मंत्री के अनुसार यह योजना मथुरा समेत आठ जिलों में शुरू की जाएगी

ये भी पढ़ें 

प्रियंका गांधी का बयान,यूपी में अपने दम पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

Purvanchal Expressway पर उतरा फाइटर प्लेन,42 हजार करोड़ की लगात से हुआ निर्माण

UP की सियासत में पूर्वांचल के इन जिलों का है अहम रोल,सबकी टिकी नजर

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें