28 C
Mumbai
Tuesday, September 17, 2024
होमदेश दुनियारिकॉर्ड टूटा: भारत में 24 घंटों में कोरोना के मिले 3 लाख...

रिकॉर्ड टूटा: भारत में 24 घंटों में कोरोना के मिले 3 लाख से ज्यादा केस

Google News Follow

Related

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 3,17,532 नए कोरोना के सामने आये हैं। जबकि 491 मरीजों की मौतें हुईं है,जिससे कुल मौत का आंकड़ा 4,87,693 हो गया। कोरोना के सक्रिय मामले 19,24,051 हैं। देश में गुरुवार को 2,23,990 कोरोना के मरीज रिकवर  हुए हैं।वहीं कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,58,07,029 हो गई। बताया जा रहा है कि कोरोना ने आठ महीने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वहीं , इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च केअतिरिक्त महानिदेशक डॉक्टर समीरन पांडा का कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि दिल्ली और मुंबई से कोरोना की पीक निकल चुकी है। बता दें कि कुछ विशेषज्ञों ने दावा किया था दिल्ली और मुंबई ज़े कोरोना की पीक निकल चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि भारत में पूरी तरह से कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई है।  क्योंकि हर राज्यों में कोरोना के अलग अलग आंकड़ें है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में कोरोना का पीक आ चूका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 9,287 मरीज ओमीक्रॉन वेरिएंट के सामने आये हैं। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार से ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि सभी के नमूने की जीनोम अनुक्रमण करना संभव नहीं है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में जितने के सामने आ रहे हैं ओमीक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित हैं या संक्रमित हैं।
ये भी पढ़ें 

 

POK के परिवार ने PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार, पाक को सिखाएं सबक       

जेडीयू के पूर्व विधायक गांधी मैदान में कराएंगे ‘पियक्कड़ सम्मेलन’  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,387फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें