Blast in Karachi University: 3 चीनी सहित 4 की मौत, अन्य घायल

जुलाई 2021 में उत्तर-पश्चिम के दसू में एक बस में बमबारी के बाद से पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर यह पहला बड़ा हमला है, उस हमले में नौ चीनी नागरिक मारे गए थे|

Blast in Karachi University: 3 चीनी सहित 4 की मौत, अन्य घायल
पाकिस्तान स्थित कराची यूनिवर्सिटी परिसर में एक कार में जोरदार विस्फोट होने की घटना हुई| इस घटना में 3 चीनी नागरिक सहित 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि यूनिवर्सिटी परिसर  में हुए हमले में दो गार्ड सहित अन्य लोग घायल हुए हैं| यह धमाका दोपहर करीब दो बजे के समय विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुआ| इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा ली गयी है|
बलूच लिबरेशन आर्मी  ने दावा किया कि एक महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलोच उर्फ ​​ब्रम्श ने हमले को अंजाम दिया| इससे पहले जुलाई 2021 में उत्तर-पश्चिम के दसू में एक बस में बमबारी के बाद से पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर यह पहला बड़ा हमला है, उस हमले में नौ चीनी नागरिक मारे गए थे|
इस हमले के बाद से कराची यूनिवर्सिटी में हड़कंप की स्थिति है| इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है| इधर, कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने बताया कि हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर हो सकता है|
उन्होंने कहा कि घटनास्‍थल के सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को सिर से पैर तक का बुर्का पहने हुए वैन के पास जाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद एक तात्कालिक विस्फोट हुआ| इस धमाके से वैन के अंदर जोरदार आग लग गई| बताया जाता है कि तीन मृत चीनी नागरिकों में चीनी-निर्मित कन्फ्यूशियस संस्थान के निदेशक भी शामिल थे|
यह भी पढ़ें-

Petrol-Diesel: वैट कम नहीं करने पर PM ने राज्यों पर साधा निशाना!

 

Exit mobile version