जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है| कश्मीर के क्षेत्र में गत 24 घंटे में सेना ने लश्कर-ए-तोयबा सहित 5 आतंकवादियों को मार गिराया है| सेना और पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है|
हाल ही में हुए दो पुलिस हत्या में शामिल लश्कर-ए-तोयबा का आतंकी आदिल पर्रे भी इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के हाथों ढेर हो गया | रविवार, 12 जून को पुलिस टीम के साथ सेना के जवानों का हुआ सर्च ऑपरेशन में मुठभेड़ में उसे ढेर किया गया| सेना और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ क्रिस्बल पालपोरा संगम क्षेत्र हुआ| सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बीते 24 घंटों में ढेर हुए आतंकवादियों की संख्या 5 हुई है|
LeT #terrorist Adil Parray of #Ganderbal who was involved in #killing of 02 JKP personnel Gh Hassan Dar in Sangam & Saifulla Qadri in Anchar Soura and injuring a 9 year old girl, killed in a chance #encounter with a small team of Police: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/cLDVGUDlbJ
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 12, 2022
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि गंदरबल सेना का आतंकी आदिल पर्रे पुलिस दल की छोटी टीम पर हमला किया| पुलिस जवानों की जबावी कार्रवाई के दरम्यान उसे मार दिया गया| उसने जी एच हसन दर और सैफुल्ला कादरी की हत्या में शामिल था| इस बीच कल पुलवामा में सुरक्षा बालों ने तीन आतंकवादियों पकड़ने में कामयाबी हासिल की है| ये तीनों आतंकी लश्कर-ए- तोयबा संघटन के होने की जानकारी मिली है, जिनके नाम जुनैद, फाजिल अहमद भट और इरफान अहमद मलिक है|
कश्मीर में पुलिस, सुरक्षा बलों पर हमला और अन्य हिंसक घटनाओं ये आतंकी संलिप्त थे| इसी के साथ इनके पास भारी मात्रा में हथियार और शराब बरामद किया गया| आदिल पर्रे की मृत्यु के बाद 24 घंटे में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 5 हुई है| इसी प्रकार इस वर्ष में घाटी में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 100 तक पहुंच गयी है|
यह भी पढ़ें-