24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामापश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक...

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक 50 की मौत

हिंसा की वजह से अब तक टीएमसी के 30 कार्यकर्ता की जान गई।

Google News Follow

Related

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुए आठ दिन बीत चुके हैं। मतदान के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। बावजूद इसके जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा में अभी तक 50 लोगों की जान गई है, इनमें सर्वाधिक टीएमसी के 30 कार्यकर्ता हैं और जबकि भाजपा के सात कार्यकर्ताओं की जान गई है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस का शासन है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में उनकी ही पार्टी के इतने कार्यकर्ताओं की मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं इस चुनावी हिंसा में अब तक कांग्रेस के चार, लेफ्ट के पांच, आईएसएफ के तीन और अन्य तीन लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। भले ही पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल ने पूर्ण बहुमत हासिल किया हो, लेकिन साथ ही उनके 30 कार्यकर्ताओं की मौत कुछ और ही ‘संदेश’ देती है। वहीं कई लोगों के अनुसार, तृणमूल के कई लोग आंतरिक गुटबाजी लड़ाई में मारे गए है। यानि कि तृणमूल के लोग ही तृणमूल के लोगों के हाथों मरे हैं।

कई लोगों के मुताबिक, सत्ता पक्ष और विपक्ष के खेमे के बीच मरने वालों की संख्या में इतना अंतर है कि इसे सिर्फ गुटबाजी नहीं कहा जा सकता। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में ‘हिंसा’ को अंजाम देते समय ‘प्रतिरोध’ के कारण तृणमूल के लोगों की जान चली गई। इस घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर सवाल कर रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, मौतों की संख्या के मामले में दक्षिण 24 परगना टॉप पर है। वहीं मुर्शिदाबाद में 13, कूचबिहार में 6, मालदा में 5, उत्तर दिनाजपुर में 3, पूर्व बर्धमान में 3, नदिया में तीन, उत्तर 24 परगना में दो, पुरुलिया में दो और बीरभूम में चुनावी हिंसा में 1 की जान गई है। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है बंगाल में पंचायत चुनावों में राजनीतिक हिंसा की दशकों पुरानी ‘परंपरा’ है।

ये भी देखें 

CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

UAE पहुंचे PM मोदी,राष्ट्रपति अल नाहयान ने किया स्वागत  

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को सितार भेंट की, फर्स्ट लेडी को पोचमपल्ली सिल्क की साड़ी

चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च, जानें रॉकेट लेडी रितु के टीचर्स और परिवार ने क्या कहा?

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें