सब्जियों पर थूक कर बेच रहा था शख्स, वीडिओ के वायरल होते ही पुलिस ने की कारवाई!

पहले भी उसके थूक लगाने की वीडियो वायरल हो चुकी हैं। पूरी घटना के बारे में सीओ अनूपशहर ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है।

सब्जियों पर थूक कर बेच रहा था शख्स, वीडिओ के वायरल होते ही पुलिस ने की कारवाई!

A man was selling vegetables by spitting on them, police took action as soon as the video went viral!

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थूक लगाकर सब्जी बेचने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कारवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी को पहले भी ऐसी घटना करते हुए पकड़ा जा चुका है।

दरसल अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के नगर सब्जी मंडी में समीम का सब्जी का कारोबार है। कहा जाता है की वायरल वीडिओ में दिख रहा समीम दिल्ली तक वह सब्जी सप्लाई करता है और वायरल हो रहे वीडियो में वह अपनी सब्जी पर बार-बार थूकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सब्जी खरीदने गए किसी ग्राहक ने ही इसका सब्जियों पर थूकते समय वीडिओ बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद समीम की चारों तरफ आलोचना हो रही है। पुलिस ने भी वीडियो पर संज्ञान लेते है आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, समावेशी मंत्रिमंडल का गठन

‘अल्लाह ने चाहा तो… हम मेजोरिटी से भी ज्यादा मेजोरिटी हो सकते हैं’: पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम !

संभलापुर मामला: चार दशक बाद खुले हनुमान और शिव मंदिर; “भय का माहौल खत्म, खुशी लौटी”: केशव प्रसाद मौर्य

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कई बार थूक लगाकर सब्जी बेचता हुआ पकड़ा जा चुका है। पहले भी उसके थूक लगाने की वीडियो वायरल हो चुकी हैं। पूरी घटना के बारे में सीओ अनूपशहर ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक सब्जी विक्रेता सब्जी पर बार-बार थूक कर सब्जी को दूषित करता हुआ नजर आ रहा है।

बता दें की, यह कोई पहला वाकिया नहीं है जब समीम जैसे व्यापारी लोगों के खाद्य सामग्री को दूषित कर रहें है। वहीं उत्तर प्रदेश में खाद्य सामग्री को दूषित करने के खिलाफ कठोर कानून है।

Exit mobile version