भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को आज यानी सोमवार को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक समारोह में अभिनंदन को वीर चक्र से नवाजा। बता दें कि 2019 में अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को हवाई हमले में मार गिराया था। इस दौरान उनके विमान पर हमला होने पर पाकिस्तान में जा गिरे थे।
भारतीय जांबाज अभिनंदन का हाल ही में पदोन्नत किया गया है। उन्हें ग्रुप कैप्टन बनाया गया है। बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव बढ़ गया था। यह हमला जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा किया गया था। जिसमे भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर 300 से अधिक आतंकियों को मार डाला और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान इस स्ट्राइक को कभी स्वीकार नहीं किया, लेकिन, हर बार उसके दावे की पोल खुलती रही है।
ये भी पढ़ें
पठानकोट सैन्य छावनी के गेट पर ग्रेनेड से हमला, जिले में बढ़ी चौकसी, अलर्ट
PM मोदी अमेरिका में ‘लोकतंत्र’ पर होने वाले शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल!