28 C
Mumbai
Saturday, November 8, 2025
होमदेश दुनियाअफगान सीमा पर भड़की नई झड़पों में दर्जनों की मौत, पाकिस्तान ने...

अफगान सीमा पर भड़की नई झड़पों में दर्जनों की मौत, पाकिस्तान ने क़तर और सऊदी अरब को लगाई गुहार!

तालिबान-पाकिस्तान टकराव बढ़ा, काबुल ने पाक मंत्रियों को बातचीत के लिए प्रवेश देने से किया इनकार

Google News Follow

Related

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर हिंसक रूप ले चुका है। मंगलवार रात कंधार प्रांत के सीमावर्ती स्पिन बोल्डक जिले में पाकिस्तानी सेना और तालिबान लड़ाकों के बीच हुई भारी गोलीबारी में दर्जनों लोग मारे गए। दोनों देशों के बीच यह झड़पें पिछले सप्ताह शुरू हुईं, जब पाकिस्तान ने काबुल में टीटीपी (Tehreek-e-Taliban Pakistan) के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

हिंसा के तेज़ होते दौर में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, आईएसआई प्रमुख और अन्य अधिकारियों को देश में प्रवेश देने से तीन बार इनकार कर दिया है। इसके बाद इस्लामाबाद ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क़तर और सऊदी अरब से तत्काल मध्यस्थता की अपील की है। तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि पाकिस्तान ने “हल्के और भारी हथियारों से” स्पिन बोल्डक जिले पर गोलाबारी की, जिसमें 15 नागरिकों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए। स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, घायलों में 80 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

तालिबान ने पलटवार करते हुए कहा कि उसके लड़ाकों ने “कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया” और पाकिस्तानी टैंक और हथियार जब्त किए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तालिबान लड़ाके एक कब्ज़ा किए गए पाकिस्तानी T-55 टैंक पर सवार दिखाई दे रहे हैं, जिसे पाकिस्तान ने सर्बिया से खरीदा था।

वहीं, पाकिस्तान की सेना ने आरोप लगाया कि तालिबान ने दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम के दो बॉर्डर पोस्ट पर हमला किया, जिसे उसकी सेनाओं ने विफल कर दिया। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, 30 तालिबान लड़ाके मारे गए जबकि स्पिन बोल्डक के पास 20 अन्य मारे गए। पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) के कंधार में हवाई हमले करने के वीडियो भी वायरल हुए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओरकज़ई जिले में छह पाकिस्तानी पैरामिलिट्री जवानों की मौत हुई, जबकि चमन जिले में चार नागरिक घायल हुए। सीमा पर बढ़ते तनाव से हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं।

एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया, “अल्लाह के लिए अफ़ग़ानियो को लड़ने से रोको” इस बयान के जरिए पाकिस्तान ने क़तर और सऊदी अरब से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। हाल ही में पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें यह तय किया गया था कि “किसी एक पर हुआ हमला, दोनों पर हमला माना जाएगा।”

झड़पों में रविवार को सऊदी और क़तर की मध्यस्थता के बाद कुछ समय के लिए विराम आया था, लेकिन मंगलवार रात हिंसा फिर भड़क उठी। पिछले दस दिनों से दोनों देशों के बीच अधिकांश सीमा चौकियां बंद हैं। यह संघर्ष ऐसे समय में हुआ है जब अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं। भारत ने काबुल में दोबारा अपना दूतावास खोलने की घोषणा की है। एक ऐसा कदम जिसने इस्लामाबाद की बेचैनी और बढ़ा दी है।

अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर यह झड़प 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से सबसे भीषण संघर्ष मानी जा रही है, जिसने क्षेत्रीय स्थिरता और दक्षिण एशिया की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल निदेशक को रिश्वत लेते पकड़ा, करोड़ों रुपए जब्त!

बिहार में एनडीए सरकार तय, 2010 का रिकॉर्ड टूट जाएगा : गिरिराज सिंह!

रक्षा मंत्री का बड़ा फैसला: पूर्व सैनिकों व आश्रितों की सहायता दोगुनी हुई!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,811फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
279,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें