एयर इंडिया गुरुवार को पूरी तरह से टाटा समूह को हैंडओवर कर दिया गया। खबरों के अनुसार इससे पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद चेयरमैन दिल्ली के एयर इंडिया ऑफिस पहुंचे। जहाँ उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के हैंडओवर की पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिससे खुश है और हम एयर इंडिया को विश्व स्तर की एयरलाइन बनाने की कोशिश करेंगे।
बताया जा रहा है कि टाटा समूह अब एयर इंडिया में टाइम मैनेजमेंट पर पूरी तरह जोर लगाया जायेगा। टाटा समूह की कोशिश होगी की एयरलाइन के ऊपर जो लेटलतीफी का टैग लगा है उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी। टाटा समूह की कोशिश होगी कि एयर इण्डिया का संचालन समय पर हो।
इस बीच, केबिन क्रू मेंबरों को एक मेल मेज कर कहा गया है कि हमारे लिए आने वाले सात बेहद खास हैं। इस दौरान हम अपनी छवि, धारणा और दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश करेंगे।टाटा समूह का कहना है कि केबिन क्रू मेंबर छवि निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एक तरह से केबिन क्रू मेंबर ‘महत्वपूर्ण ब्रांड एंबेसडर’ हैं।
बता दें कि 69 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी हुई है। अब एयर इंडिया का नया मालिक टाटा समूह है। भारत सरकार ने एक नीलामी बोली में आठ अक्टूबर को 18000 करोड़ रुपए में टाटा समूह को बेच दिया था।
ये भी पढ़ें
डीसीजीआई की सशर्त मंजूरी: अब बाजारों में भी मिलेगी कोरोना वैक्सीन
रिपोर्ट में दावा: रेलवे भर्ती को लेकर हुए हंगामे में कांग्रेस के छात्र संगठन का हाथ