30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमक्राईमनामा 'केजरीवाल ने राज्यसभा सीट का दिया था ऑफर, 50 करोड़ क्यों लिये?' 

 ‘केजरीवाल ने राज्यसभा सीट का दिया था ऑफर, 50 करोड़ क्यों लिये?’ 

सुकेश ने सत्येंद्र जैन के बाद अब अरविंद केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप   

Google News Follow

Related

दिल्ली की जेल बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप नेता सत्येंद्र जैन के बाद अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। उसने चार पेज का एक लेटर लिखकर  मीडिया में जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया है कि उसने केजरीवाल को 50 करोड़ रुपये दिए थे। बता दें कि इससे पहले सुकेश ने आप नेता सत्येंद्र जैन पर भी ऐसा ही आरोप लगा चुका है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच सुकेश का आरोप केजरीवाल के खेल को बिगाड़ सकता है।

बता दें कि महाठग दिल्ली के मंडोली की जेल में बंद है। चुनावी माहौल में सुकेश का केजरीवाल  पर यह दावा सनसनीखेज है। चार पेज के इस लेटर में उसने आप नेता केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने लेटर में यह भी दावा किया है उसे  राजयसभा की भी सीट ऑफर की गई थी।

महाठग सुकेश ने अपने लेटर में केजरीवाल से सवाल पूछा है कि अगर देश का सबसे बड़ा महाठग हूं तो आपने मेरे जैसे ठग को राज्य सभा भेजने का ऑफर देकर 50 करोड़ क्यों लिये।  इसके आलावा  सुकेश ने यह भी आरोप लगाया है कि जब से उसके द्वारा सत्येंद्र जैन के खिलाफ लेटर लिखा गया है तब से उसे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकी दे रहे हैं। उसने कहा है कि जैन के प्रशासन ये वह डरने वाला नहीं है। लेटर में दावा किया गया है कि उसने जो भी जानकारियां दी हैं पूरी तरह सही है। उसकी जांच से कराई जा सकती है। उसने लेटर में लिखा है कि मुझसे आपने और कारोबारियों  को आम आदमी पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने को कहा गया था। इसके बदले में मुझे कर्नाटक बड़ा पद देने ऑफर किया गया था।

सुकेश ने लेटर में यह भी बताया है कि उसने केजरीवाल से कहां मिला था। उसने लिखा है  कि 2016 में होटल हयात में एक बैठक हुई थी, जिसमें केजरीवाल आप नेता सत्येंद्र जैन के साथ आये थे। ये रकम कैलाश गहलोत के फॉर्म पर दी थी। उसने इस लेटर में बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर भास्कर राव को आप में शामिल कराने के लिए दबाव बनाया गया।इसके अलावा 2017 में सत्येंद्र जैन ने तब मुझे फोन भी किया था जब मै तिहाड़ जेल में बंद था। उसने दावा किया है कि वह नंबर सत्येंद्र जैन ने एके2 से सेव किया था।

ये भी पढ़ें

​उद्धव ठाकरे ने की राज्य में ​मध्यावधि चुनाव ​​की ​भविष्यवाणी​! ​​- सावंत

व्लादिमीर पुतिन ने भारतीयों की तारीफ़, कहा- प्रेरक और बहुत प्रतिभाशाली हैं

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें