एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि शायद अब कोरोना की तीसरी लहर न आये। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में कोरोना के टीके से लोगों की सुरक्षा हो रही है,ऐसे बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना के केसों में गिरावट हो रही है।
बता दें कि बीते 24 घंटे में 9283 कोरोना के नए केस सामने आये आये हैं जबकि 10949 कोरोना के मरीज रिकवर हुए हैं। वर्तमान कोरोना मरीजों की सक्रिय केस 1,11,481 है। आकड़ों के अनुसार अब कोरोना के रिकवरी रेट में बड़े हैं, जो 98.33 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं देश में कोरोना का टीकाकरण में बहुत तेजी से किया जा रहा है। अब देश में 1118 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना के टिका लगाए जा चुके हैं।
इस बीच एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के केसों में की आ रही है इससे साफ है कि कोरोना वैक्सीन से लोगों को सुरक्षा मिल रही है। उन्होंने भारत में कोरोना की बूस्टर डोज पर कहा कि फ़िलहाल कोरोना की बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। उन्होंने अन्य देशों में कोरोना के मरीजों के बढ़ने के मद्देनजर कहा कि शायद अब देश में कोरोना की तीसरी लहर न आये। उन्होंने यह बात एक पुस्तक की लांचिंग के अवसर पर कही।
डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से टीकाकरण से कोरोना के केसों में गिरावट आई है उससे नहीं लगता की देश में तीसरी लहर आएगी। उन्होंने कहा कि अब अस्पतालों पर कोरोना मरीजों को लेकर दबाव काम हुआ है। उन्होंने कहा अगर तीसरी लहार आती भी है तो पहली और दूसरी लहर की अपेक्षा कम खतरनाक होगी।
ये भी पढ़ें
यमुना एक्सप्रेस-वे को मिल सकती है नई पहचान, इस वजह से बदलेगा नाम
जेवर के साथ UP 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा देश पहला राज्य