तकनीकी खराबी के चलते हांगकांग लौटना पड़ा एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट

हालिया दुर्घटना के बाद फिर बढ़ी चिंता

तकनीकी खराबी के चलते हांगकांग लौटना पड़ा एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट

technical-glitch-in-another-air-india-flight-san-francisco-mumbai-diverted-to-kolkata

अहमदाबाद में हाल ही में हुए ड्रीमलाइनर विमान हादसे के कुछ ही दिनों बाद एयर इंडिया की एक और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट को मिड-एयर तकनीकी गड़बड़ी के संदेह में हांगकांग लौटना पड़ा। यह फ्लाइट AI315 सोमवार सुबह हांगकांग से दिल्ली जा रही थी, लेकिन उड़ान के लगभग 90 मिनट बाद इसमें समस्या आने की सूचना पर पायलट ने आपात निर्णय लेकर विमान को वापस हांगकांग एयरपोर्ट पर उतारा।

जानकारी के मुताबिक, विमान में मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, तकनीकी खराबी की सटीक प्रकृति का अब तक खुलासा नहीं किया गया है। Flightradar24 वेबसाइट के आंकड़ों से पुष्टि होती है कि विमान ने टेकऑफ के लगभग डेढ़ घंटे के भीतर ही वापसी की थी।

फिलहाल एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है — न तो तकनीकी खराबी के कारणों पर, न ही फ्लाइट के दोबारा शेड्यूल होने को लेकर कोई जानकारी दी गई है। लेकिन लगातार ड्रीमलाइनर विमानों में गड़बड़ियों से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह घटना अहमदाबाद विमान हादसे के चंद दिनों बाद सामने आई है, जिसमें एक अन्य एयर इंडिया 787-8 ड्रीमलाइनर ने लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद क्रैश कर लिया था। हादसे में 279 लोगों की जान गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर विमान में सवार थे और 29 लोग जमीन पर मारे गए, जिनमें पांच एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे।

यह विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में मेघाणीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज के कैंपस में गिर गया और उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में सिर्फ एक ब्रिटिश नागरिक चमत्कारिक रूप से बच पाया, जो फिलहाल इलाज के अधीन है।

लगातार बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में सामने आ रही समस्याएं अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए (DGCA) के लिए गंभीर चुनौती बन गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि एयर इंडिया को इन विमानों के फ्लीट मेंबर्स की व्यापक जांच और मेन्टेनेन्स ऑडिट करवाने की जरूरत है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

एक के बाद एक ड्रीमलाइनर विमानों में आई तकनीकी गड़बड़ियों ने हवाई यात्रियों में भय पैदा कर दिया है। अहमदाबाद हादसे की त्रासदी अभी भूली भी नहीं थी कि एक और संभावित संकट से जूझना पड़ा। एयर इंडिया और नागर विमानन प्राधिकरण को जल्द से जल्द सुरक्षा के मानकों पर जवाबदेही तय करनी होगी, वरना यह संकट और गंभीर रूप ले सकता है।

यह भी पढ़ें:

बढ़ते तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उबाल

“पहलगाम के हमलावर मुसलमान नहीं हो सकते, इस्लाम किसी निर्दोष की हत्या की इजाज़त नहीं देता”

मुंबई के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर

Exit mobile version