राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को बड़ा हवाई हादसा टला यहां एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कुछ पैसेंजर को प्लेन से नीचे उतारा गया। उसके बाद फ्लाइट की सही तरीके से जांच की गई। सब कुछ सही पाए जाने के बाद फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या-470 में ये हादसा हुआ है। ये फ्लाइट उदयपुर से दिल्ली के लिए दोपहर एक बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। इस फ्लाइट में कुल 140 यात्री सवार थे। फोन की बैटरी फटने का धमाका इतना तेज था कि फ्लाइट के अंदर बैठे सभी लोग डर गए। इसके बाद फ्लाइट के अंदर उपस्थित क्रू मेंबर्स ने यात्रियों के बीच जाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
हालांकि, ये पहली बार है कि फ्लाइट के अंदर किसी यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट जाने से इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई हो। दरअसल बैटरी के फटने से फ्लाइट के अंदर आग भी लग सकती थी। वहीं इसके पहले भी कई बार फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। पिछले महीने ही इंडिगो की दिल्ली से देहरादून जा रही फ्लाइट की आईजीआई एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
ये भी देखें
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का बयान कहा ‘मुझे धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते हैं’
250 लड़कियों के दर्द को बयां करती फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के कारण दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल