28 C
Mumbai
Friday, January 2, 2026
होमदेश दुनियाएयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स के सजने-संवरने के लिए जारी की नई...

एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स के सजने-संवरने के लिए जारी की नई गाइडलाइन

महिला और पुरुष क्रू मेंबर्स को इस गाइडलाइन के अनुसार ही तैयार होना होगा

Google News Follow

Related

टाटा समूह अपने एयर इंडिया को दुनिया की बेहतररीन एयरलाइन्स बनाने की राह में फिर से लगा हुआ है। बात यदि उस समय की करें तो इसके फ्लाइट अटेंडेंट दुनिया में सबसे अधिक प्रशंसित थे। वहीं अब एक बार फिर से एयर इंडिया अपने चालक दल के लिए क्या करें और क्या न करें की एक लंबी सूची लेकर सामने आई है, जिसमें यह भी शामिल है कि उन्हें खुद को कैसे तैयार रखना है। 

एयर इंडिया ने पुरुषों को हेयर जेल का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है, वहीं सुझाव देते हुए गहरी घटती हेयरलाइन या गंजेपन जैसे पैच वाले पुरुष चालक दल को एक साफ मुंडा सिर या गंजा दिखना चाहिए। एयरलाइन ने कहा कि सिर को रोजाना मुंडवाना चाहिए और क्रू कट की अनुमति नहीं है। वहीं बात यदि महिलाओं की करें तो महिला केबिन क्रू के लिए काफी डिटेल्‍ड गाइडलाइन जारी की गई है। अब महिला क्रू मेंबर्स के लिए बिंदी का साइज, चूड़ियों की संख्‍या और लि‍पस्टिक और नेल पेंट का कलर तक तय कर दिया गया है।     

जबकि दूसरी ओर, महिला चालक दल के सदस्यों को सलाह दी गई है कि वे मोती की बालियां न पहनें, काम के दौरान बिना डिजाइन या अलंकरण के केवल सोने या हीरे के गोल आकार के झुमके पहनने की अनुमति दी गई है। एयर इंडिया के महिला कर्मचारियों के लिए दिशानिर्देशों में 0.5 सेमी आकार के भीतर एक साड़ी के साथ एक वैकल्पिक बिंदी बिना डिजाइन और पत्थरों के केवल एक चूड़ी, और बालों के लिए कोई उच्च-शीर्ष गांठ या कम बन शामिल नहीं है। वे अब हाई टॉप नॉट्स हेयर स्‍टाइल कर सकेंगी। बालों में केवल चार ब्लैक बॉबी पिन लगाने की ही अनुमति है। इसके अलावा आईशैडो, लिपस्टिक, नेल पेंट और बालों का रंग भी निर्धारित किया गया है और इनका पालन सख्‍ती से करना होगा। अपनी पसंद के रंग की लिपस्टिक और नेल पेंट लगाने की अनुमति नहीं है।

एयर इंडिया की नई गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि महिला और पुरुष कर्मचारी, जिनके बाल सफेद हो चुके हैं, उन्हें बालों को कलर करना होगा। कलर भी नेचुरल होना चाहिए। फैशन कलर या मेहंदी लगाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा गर्दन, कलाई और टखने पर किसी भी तरह का धार्मिक टैटू की भी मनाही है। साथ ही एयर इंडिया ने ऑफ ड्यूटी पर अपने कर्मचारियों को कंपनी की यूनिफॉर्म और एक्‍सेसरीज को नहीं पहनने की सलाह भी दी है।

ये भी देखें 

इमरान खान और भारत के कट्टर विरोधी हैं, पाकिस्‍तान के नए सेना प्रमुख असीम मुनीर

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,530फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें