मुंबई। बांग्लादेश की एयरलाइन ‘बिमान बांग्लादेश’ के एक विमान के पायलट को दिल का दौरा पड़ने पर नागपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की गई। यह विमान शुक्रवार को ढाका से मस्कट जा रहा था। बताया जा रहा है कि पायलट की तबीयत ख़राब होने के दौरान विमान रायपुर के पास था।
Maharashtra: An international flight of Biman Bangladesh, carrying 126 passengers, made a medical emergency landing at Nagpur airport after a sudden deterioration in the health of the pilot of the aircraft.
— ANI (@ANI) August 27, 2021
कोलकाता एटीसी ने विमान को अपने सबसे नजदीक स्थित एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने की सलाह दी, जो नागपुर एयरपोर्ट था। फ्लाइट ट्रैकिंग एप फ्लाइटरडार24 के अनुसार यह विमान बोइंग 737-8 था। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच हवाई यात्रा को अनुमति दिए जाने के बाद बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने भारत के साथ उड़ान सेवाएं हाल ही में फिर से शुरू की हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस विमान में 126 यात्री सवार थे।