गौहर चिश्ती का पीएफआई लिंक? अजमेर पुलिस हर एंगल से करेगी जांच  

गौहर चिश्ती का पीएफआई लिंक? अजमेर पुलिस हर एंगल से करेगी जांच  

नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित बयान देने वाले अजमेर दरगाह खादिम गौहर चिश्ती को गिरफ्तार करने के बाद अजमेर पुलिस ने कहा कि इस मामले की हर बिंदु से जांच की जाएगी। गौहर चिश्ती को दबोचने के बाद शुक्रवार अजमेर पुलिस ने कहा कि वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े सभी पहलुओं को देखते हुए और सभी बिन्दुओं से जांच की जाएगी। गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषणबाजी करने के आरोप में गौहर चिश्ती को हैदराबाद से अजमेर लाया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक चुना राम ने कहा कि वे इस मामले में पीएफआई से जुड़े तार समेत सभी एंगल से जांच करेंगे।

बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ गौहर चिश्ती ने आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद उसे गुरूवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि गौहर चिश्ती 1 जुलाई से हैदराबाद में छिपा हुआ था। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। गौहर चिश्ती ने भागने की कोशिश की थी। अजमेर पुलिस ने गौहर चिश्ती को पकड़ने के लिए हैदराबाद पुलिस की भी मदद ली थी। गौहर चिश्ती को पकड़ने के लिए हैराबाद पांच सदस्यीय टीम गई हुई थी। वहीं पुलिस ने गौहर चिश्ती को संरक्षण देने के आरोप में मोहम्मद अमानुतल्लाह उर्फ ​​मुन्नावर को भी गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि गौहर चिश्ती ने नूपुर शर्मा के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ जैसे विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उसका उकसाने वाला वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि गौहर चिश्ती ने यह वीडियो 17 जून को बनाया था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ 25 जून को मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा भाषण 1 घंटा 15 मिनट 13 सेकेंड तक सुना!: CM शिंदे

मोहम्मद जुबैर को मिली जमानत,पर अभी खानी होगी जेल की हवा

Exit mobile version