29 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमदेश दुनियासोमवार के दिन शिव-भक्ति में लीन नजर आईं अक्षरा सिंह!

सोमवार के दिन शिव-भक्ति में लीन नजर आईं अक्षरा सिंह!

यह तस्वीर भगवान शिव के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाती है। तस्वीर पोस्ट कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।"

Google News Follow

Related

सोमवार का दिन महादेव को समर्पित है। अभिनेत्री अक्षरा सिंह इस दिन भोलेनाथ की भक्ति में डूबी नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह महादेव की भक्ति में लीन हैं।

अक्षरा ने भगवान शिव के प्रति गहरे सम्मान और श्रद्धा को दर्शाते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह बेबी पिंक कलर का सूट पहने हुए हैं और बालों में दो चोटी किए हुए हैं। इस दौरान वह शिवलिंग को बड़ी आस्था के साथ गले लगा रही हैं। यह तस्वीर भगवान शिव के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाती है। तस्वीर पोस्ट कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।”

सोमवार के दिन अक्षरा का भोलेनाथ के प्रति भक्तिमय अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है; अभिनेत्री की इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार और प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा, “आपकी यह फोटो सुंदर और प्रेरणादायक है।”

वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “इस तस्वीर में आपकी भक्ति साफ दिख रही है।” अन्य ने “शिव की सच्ची भक्त’ जैसे कमेंट्स किए और कुछ लोगों ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारे भी कमेंट्स में लिखे।

हाल ही में अभिनेत्री की फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी शिवभक्त रुद्र और शक्ति के प्रेम पर आधारित है। फिल्म बनारस के घाटों पर शूट हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने आईएएनएस के साथ बात की थी, और फिल्म को लेकर कई अहम बातें बताईं थीं।

आईएएनएस से बात करते हुए अक्षरा ने बताया था कि निर्देशक निशांत एस. शेखर और निर्माता सीबी सिंह ने फिल्म को एक अलग सोच के साथ बनाया है। फिल्म की कहानी शिव-पार्वती की पौराणिक और आध्यात्मिकता पर आधारित है। हम सब ने मिलकर बहुत ही अलग किस्म के कॉन्सेप्ट पर काम किया है। यह कहानी परंपरा और आधुनिकता दोनों का मेल है। उम्मीद करती हूं कि लोगों को यह पसंद आएगी।”

आईएएनएस से बात करते हुए अक्षरा भोजपुरी सिनेमा पर लगे आरोपों पर भी बोलीं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्में अब सिर्फ अश्लीलता नहीं, आध्यात्मिकता और सिनेमा का मेल भी हैं।

बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है। दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है।

‘रुद्र शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें-

ओडिशा : कक्षा 8 की छात्रा ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में तोड़ा दम!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,695फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें