हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पत्नी एम्बर हर्ड के बीच छिड़ी जंग किसी से छिपी नहीं है। जिसके चलते अभिनेत्री ने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए तो वहीं जॉनी डेप ने भी मानहानि का केस दायर किया था। और फैसला डेप के पक्ष में आया था। वहीं इसके बाद भी दोनों पक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई थी लेकिन अब आखिरकार एम्बर हर्ड ने इस मामले में समझौता करने का फैसला कर लिया है। हालांकि इससे पहले अभिनेत्री ने एक लंबा पोस्ट साझा किया और कहा कि उन्होंने कभी इसे नहीं चुना।
अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर यह जानकारी दी कि वह अपने पूर्व पति द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए करोड़ों डॉलर के मानहानी मामले में एक समझौते पर पहुंच गई हैं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि काफी विचार-विमर्श के बाद उन्होंने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के साथ मानहानि मामले को निपटाने के लिए एक बहुत कठिन फैसला लिया है लेकिन यह कहना जरूरी है कि मैंने इसे कभी नहीं चुना। “मैं बस एक और मुकदमे से नहीं गुजर सकती।”
एम्बर हर्ड ने अपने नोट में यह भी कहा कि “मैं ये फैसला अमेरिकी कानूनी प्रणाली में विश्वास खोने के बाद ले रही हूं, जहां मेरी असुरक्षित गवाही सोशल मीडिया के चारे के रूप में काम करती है। अब मेरे पास आखिरकार खुद को उस चीज से मुक्त करने का अवसर है जिसमें मैं पिछले छह साल से छोड़ने की कोशिश कर रही थी।” इसके अलावा भी अभिनेत्री ने काफी लंबा नोट साझा किया है।
बता दें कि जूरी ने मानहानि केस में जॉनी डेप के हक में फैसला दिया गया था और साथ ही अभिनेत्री एम्बर हर्ड को निर्देश दिया था कि उन्हें जॉनी डेप को 10 मिलियन डॉलर चुकाने होंगे। इस फैसले के बाद अभिनेत्री ने कहा था कि उनकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं है और वह इतना बड़ा भुगतान करने में असमर्थ हैं। हालांकि इस फैसले के बाद इसके बाद एंबर हर्ड ने ये कहते हुए कोर्ट का फैसला रद्द करने की अपील की थी कि केस के ट्रायल में सबूतों को नजरअंदाज किया गया। बावजूद इसके जूरी का फैसला डेप के पक्ष में ही आया।
ये भी देखें