अमरोहा का सुहेल 11 साल बाद फिर बना सौरभ​

गौरतलब है कि​ सुहेल उर्फ सौरभ रस्तोगी​​ 11 साल पहले एक मौलवी के कहने पर ​अपने ​पूरे परिवार ​के​ साथ ​मुस्लिम धर्म को स्वीकार कर लिया था। इतना ही नहीं उस मौलवी ने ही उनकी शादी एक मुस्लिम युवती से कराई।

अमरोहा का सुहेल 11 साल बाद फिर बना सौरभ​
उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के चांद मस्जिद के पास रहने वाले सुहेल ने एक बार फिर हिंदू धर्म में आस्था दिखाते हुए सनातनी धर्म को अपना लिया है। ​बता दें कि ​11 साल बाद सुहेल सौरभ रस्तोगी बन गए है। अगस्त्य मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने हवन-पूजन के जरिये शुद्धिकरण करके उनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई।

​गौरतलब है कि​ सुहेल उर्फ सौरभ रस्तोगी​​ 11 साल पहले एक मौलवी के कहने पर ​अपने ​पूरे परिवार के​ साथ ​मुस्लिम धर्म को स्वीकार कर लिया था। इतना ही नहीं उस मौलवी ने ही उनकी शादी एक मुस्लिम युवती से कराई। सौरभ का कहना है कि 11 साल मुस्लिम धर्म में बिताए जरूर है​,​ लेकिन उनका मन लगातार हिंदू धर्म में लगा रहा। इसी वजह से उन्होंने फैसला लिया कि पंडित से शुद्धीकरण कराकर हिंदू धर्म अपना लेंगे और युवक ने ऐसा ही किया। धर्म परिवर्तन के दौरान हनुमान चलीसा का पाठ भी सुना।

सुहेल उर्फ सौरभ रस्तोगी का कहना है कि हिंदू धर्म में आस्था जताने के कारण उनकी जान को खतरा हो गया है। इसी कारणवश दो महीने से वह घर से भागकर राज्य के बरेली जिले में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपे हुए हैं। उन्होंने डीएम कार्यालय में भी प्रार्थनापत्र देकर हिंदू धर्म स्वीकार करने की अनुमित और सुरक्षा मांगी है।

​​
​​यह भी पढ़ें-

जलमग्न हुआ नासिक: गोदावरी नदी का विकराल रूप​

Exit mobile version