24 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियाइटली घूम रही अनन्या ने शेयर की कई तस्‍वीरें, बिग बी की...

इटली घूम रही अनन्या ने शेयर की कई तस्‍वीरें, बिग बी की नव्या ने लुटाया प्यार!

इस कड़ी में उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की।

Google News Follow

Related

अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं। उनकी दमदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। दर्शकों से वाहवाही पा रही एक्ट्रेस इन दिनों इटली में घूम रही हैं और वहां से लगातार तस्‍वीरें शेयर कर रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की।

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्‍वीरों में अनन्या पांडे ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने हाथ में हैंड बैग कैरी किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा है। बैकग्राउंड में झील और पहाड़ के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं। अन्य तस्‍वीरों में टेस्टी डिशेज, होटल और उनके आउटफिट्स के कलेक्शन की भी तस्वीरें शामिल हैं।

एक्ट्रेस की ये तस्‍वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनके इस पोस्ट को लाइक तो कर ही रहे हैं, साथ ही कमेंट्स भी कर रहे हैं।

अनन्या के इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का भी कमेंट आया। नव्या नवेली अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं। उन्होंने अनन्या की तस्‍वीरों पर कमेंट में प्यार का इजहार करने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया।

एक्ट्रेस ने इससे पहले भी इटली से कई तस्‍वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद कूल और स्टाइलिश लुक में नजर आईं। तस्वीरों में उन्होंने येलो कलर की फ्लेयर वाली ड्रेस पहनी हुई थी। वह बोट की सवारी भी करती दिखीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ मीठी इटेलियन लाइफ जीते हुए’

अनन्या इन दिनों ‘केसरी चैप्टर 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने साल 2016 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म पर्दे पर हिट रही। इसके बाद वह ‘पति पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘खो गए हम कहां’, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो भी किया।

फिल्मों के अलावा, उन्होंने सीरीज ‘कॉल मी बे’ के जरिए ओटीटी में डेब्यू भी किया।

यह भी पढ़ें-

पहलगाम हमला: बुधवार सुबह 11 बजे होगी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें