भोपाल। कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के लिए मध्य प्रदेश के एक गांव की पंचायत ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक तरीका निकला। गांव की ग्राम पंचायत ने फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया कि जो लोग टीका नहीं लगवाएंगे उन्हें राशन नहीं दिया जायेगा। इस फरमान के बाद टीकाकरण सेंटर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी। अब तक इस गांव की 85 फीसदी आबादी को टीका लगाया चुका है। जबलपुर जिले का शिहोदा पंचायत शाहपुरा ब्लॉक के अंतर्गत आता है। यह पंचायत जबलपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां रहने वाले कई स्थानीय लोगों ने वैक्सीनेशन से दूरी बना ली थी। जिसे देखते हुए यहां ग्राम पंचायत ने एक फरमान जारी किया कि नो ‘वैक्सीन-नो राशन।’ ग्राम पंचायत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि जो लोग वैक्सीनेशन के लिए नहीं जाएंगे उन्हें पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन शॉप्स यानी पीडीएस से राशन नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत ने स्थानीय लोगों से यह भी कह दिया कि अगर यहां के निवासियों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ चाहिए तो पहले उन्हें वैक्सीन लेना पड़ेगा।
ग्राम पंचायत सदस्यों का दावा था कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं और इसी को देख कर यहां लोगों ने वैक्सीन से दूरी बना रखी है। इससे पास के अन्य ग्राम पंचायतों पर भी असर पड़ रहा था और वहां भो लोग वैक्सीन लेने से कतराने लगे थे। शुरू में ग्राम पंचायत के इस आदेश को यहां कई लोगों ने तुलगकी फरमान भी कहा लेकिन जल्दी ही इसका सकारात्मक असर भी नजर आने लगा। आज गांव की 85 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लग चुका है।