कश्मीर: सेना ने घुसपैठ को किया नाकाम, शव को घसीटते हुए भागे आतंकी

कश्मीर: सेना ने घुसपैठ को किया नाकाम, शव को घसीटते हुए भागे आतंकी

जम्मू के अखनूर में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यहां चार आतंकी संदिग्ध अवस्था में देखे गए। इसके बाद सुरक्षा बलों में गोलीबारी की जिसमें एक आतंकी मारा गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी निगरानी उपकरणों के जरिये प्राप्त हुई। सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हुए एक आतंकी को आतंकियों ने घसीटते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार ले जाते हुए देखे गए।

वहीं, बताया जा रहा है कि राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। गुरुवार को सेना के गाडी पर हुए हमले के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। साथ राजौरी पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।इस संबंध में सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके की हवाई निगरानी की जा रही है और चारों ओर से इलाके की घेराबंदी की गई है।

सेना ने एक्स सोशल मीडिया पर लिखा है कि ” खौर, अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई। 22/23 की रात को अपने निगरानी उपकरणों के जरिये चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसके बाद प्रभावी ढ़ंग से कार्रवाई की गई। आतंकियों को एक आतंकी का शव को घसीटकर सीमा पार ले जाते हुए देखा गया।

ये भी पढ़ें

 

Delhi liquor scam case: संजय सिंह और सिसोदिया का जेल में बीतेगा नया साल        

बजरंग पुनिया ने पद्मश्री लौटाने का किया ऐलान, जाने  उन्होंने ऐसा क्यों किया        

जल संरक्षण और आर्थिक विकास

Exit mobile version