सोपोर में सुरक्षाबलों ने गत सोमवार शाम को आतंकी हमले की साजिश नाकाम बनाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों रात को कुछ खास लोगों की टारगेट किलिंग के अलावा सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमले को अंजाम देने वाले थे। इनसे तीन पिस्तौल और लगभग 79,800 रुपये की नकदी भी मिली।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर पुलिस को शाम को अपने तंत्र से पता चला था कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सोपोर में रात होते ही टारगेट किलिंग की साजिश को अंजाम देने वाले हैं। वह वडूरा इलाके में सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर भी हमला कर सकते हैं। पुलिस ने सेना की 22 आरआर व सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर वडूराबाला गांव के पास सोनारवानी पुल पर नाका लगाया। सूर्यास्त के बाद करीब साढ़े सात बजे नाका पार्टी ने तीन संदिग्ध युवकों को पुल की तरफ आते देखा।
3 terrorists of LeT who were planning to disturb peace in North Kashmir, nabbed last night by security forces. War-like stores recovered: Defence PRO, Srinagar, Jammu & Kashmir
— ANI (@ANI) April 12, 2022
जवानों ने संदिग्ध युवकों को चेतावनी देते हुए रुकने को कहा। तीनों संदिग्ध युवक समझ गए कि नाका उनके लिए ही है। उन्होंने तुरंत पीछे भागने का प्रयास किया और सुरक्षाबलों को रोकने के लिए कथित तौर पर गोलियां भी चलाई। पीछा कर रहे जवानों ने खुद को बचाते हुए पूरा संयम बरता। आम लोगों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए गोली नहीं चलाई और अपनी पेशेवर योग्यता साबित करते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया।
तीनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन,22 कारतसू,एक ग्रेनेड और 79800 रूपये मिले। सुरक्षाबलों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि तीनों लश्कर के वही आतंकी है ,जिनके बारे में सूचना मिलने पर नाका लगाया गया था।
रेप पर घिरीं ममता?: पीड़िता की मां ने कहा- CM को पद पर रहने का हक नहीं