देश के पहले CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षामंत्री परिवार से मिले

देश के पहले CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षामंत्री परिवार से मिले

तमिलनाडु के कन्नूर में सीडीएस यानी चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा चॉपर बुधवार को दुर्घटना ग्रस्त को गया। साथ में उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थी। हालांकि यह दुर्घटना कैसे हुई अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह हादसा मौसम खराब होने की वजह से हुआ। वहीं इस संबंध में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में अपना बयान देंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री रावत के परिवार उनके घर पर जाकर मुलाकात की।

 

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रावत के दिल्ली वाले आवास वीआईपी आवागमन को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस बीच एक भी खबर है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुंबई दौरा रद्द हो गया है। वहीं, पीएम मोदी इस घटना के बाद आपात बैठक बुलाई है। इसके अलावा वायुसेना ने ट्वीट कर कहा है कि इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें 

कांग्रेस नेता ने कहा- बयान पर कायम हूं, रिजवी का सिर लाओ, 25 लाख ले जाओ 

‘थकी’ है कांग्रेस, तृणमूल ही असली कांग्रेस, मुखपत्र में टीएमसी का निशाना     

कन्नूर में हुए वायुसेना का एमआई -17 वी5  हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुआ है। बताया जा रहा है कि इसमें 14 लोग सवार थे। जिसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी, सैन्य अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यह हादसा घने जंगलों के बीच हुआ। अभी तक चार लोगों के शव बरामद हुए हैं ,जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version