अवैध घुसपैठों के साथ दलालों की गिरफ्तारी !

नौकरी करने के लिए तमिलनाडु और गुजरात में बसने की तैयारी में थे।

अवैध घुसपैठों के साथ दलालों की गिरफ्तारी !

Arrest of brokers with illegal infiltrations!

बांग्लादेश में राजनितिक अस्थिरता के बाद लगातार घुसपैठ की घटनाएं सामने आरही है। बता दें की पिछले 60 दिनों में 230 से अधिक घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है। सभी भारत में अवैध तरीके से घुस कर आर्थिक और सामाजिक स्थिरता के खोज में अंदुरने शहरों में आकर बसने की कोशिश करते पाए गए है।

दौरान रविवार 22 सितंबर को त्रिपुरा पुलिस ने अगरतला रेलवे स्टेशन से एक महिला समेत दो बांग्लादेशी नागरिक और दो भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह 21 सितंबर को कुल 14 घुसपैठों को गिरफ्तार किया गया जिनमें तीन दलाल और 11 बांग्लादेशी मुस्लिम थे।

भारतीय दलालों की मदद से भारतीय सीमां में घुसपैठ करने के लिए बांग्लादेशियों पर विशेष गुनाह के तहत कारवाई की गई है। इस मामले अगरतला रेलवे जीआरपी के प्रभारी तपस दास ने बताया सूत्रों से खबर पाने के बाद घुसपैठों को ढूंढकर कारवाई की गई। वो नौकरी करने के लिए तमिलनाडु और गुजरात में बसने की तैयारी में थे। उन्हें मदद करने वाले दलालों समेत न्यायलय में हाजिर किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायालयीन हिरासत में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:

हमारी चिट्ठियां कौनसा भुत पढ़ेगा?: खाली कुर्सी देख मनोज तिवारी का मुख्यमंत्री आतिशी से सवाल!

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के दलित मोह को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का करारा जवाब!

6 निकाह, 2 तलाक़ फिर भी 7 वीं शादी, जियारुल ने शंकर यादव बनकर दिया धोखा!

घुसपैठों से मोबाइल फोन, भारतीय और बांग्लादेशी करेंसी बरामद की गई है। साथ ही गुजरात और तमिलनाडु के कारखानों में दलालों की मदद से जगह पाने और भारत में बसने की उनकी मंशा का खुलासा भी किया है। इन्हें घुसपैठ में मदद करने वाले दलालों में एक आसाम के सिलचर से है। वहीं आसाम के करीमगंज में आसाम पुलिस ने 4 बांग्लादेशी घुसपैठ गिरफ्तार किए है।

Exit mobile version