वायु प्रदूषण पर भी अरविंद केजरीवाल ने की राजनीति? कही ये बात 

दिल्ली में ही नहीं उत्तर भारत में भी वायु प्रदूषण,प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे  

वायु प्रदूषण पर भी अरविंद केजरीवाल ने की राजनीति? कही ये बात 

दिल्ली में कल यानी शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जल्द ही जरूरी कदम उठाये जाएंगे। इसके साथ ही प्राइमरी के स्कूल को शनिवार से बंद किया जा रहा है। वहीं, पांचवी के ऊपर वाली कक्षाओं की भी बाहरी गतिविधियों को कुछ समय के लिए बंद किया जाता है।

बता दें कि, शुक्रवार को पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  जहां उन्होंने कहा कि यह समय आरोप लगाने का नहीं है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पीएम मोदी को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। हालांकि इस दौरान केजरीवाल ने स्वीकार किया की पंजाब में पराली जलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में मान सरकार को आये छह माह ही हुए है। अगले साल तक इस पर काबू पा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि,दिल्ली में हवा काफी दूषित हो गई है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों की भी हवा दिल्ली की जैसी ही खराब है।यह समस्या पूरे उत्तर भारत की हैं। उन्होंने कहा कि इसके  कई कारण हैं। हवा एक जगह नहीं रहती है।
हवा इधर उधर जाती रहती है।
केजरीवाल ने कहा कि हम कई बार कह चुके हैं कि इस संबंध में केंद्र को आगे आना चाहिए और इस पर ठोस कदम उठाये जाने चाहिए ताकि उत्तर भारत से वायु प्रदूषण को पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस एक संयुक्त बैठक बुलाई जानी चाहिए  और विशेषज्ञों की सलाह ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें 

आदित्य ठाकरे को लेकर नीलेश राणे के सनसनीखेज ट्वीट​ ?

इमरान पर हमला करने वाले शख्स को मार गिराया   

Exit mobile version