ओवैसी ने Z श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इंकार

अपनी आवाज गरीबों के लिए उठाना चाहता हूं। मेरी जान तब बचेगी, जब गरीब की जिंदगी बचेगी।'

ओवैसी ने Z श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इंकार

​उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 की चुनावी सभा को सबोधित कर अपने काफिले के साथ लौट रहे ” एएमएआई” प्रमुख ​असदुद्दीन ओवैसी पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हमलावरों​ ने हमला किया था| इस हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई, लेकिन जेड श्रेणी​ की सुरक्षा लेने से सिरे से नकार दिया|  उन्होंने कहा कि मैं आजाद जिंदगी चाहता हूं। मैं घुटन के साथ इस दुनिया में नहीं रहना चाहता। मैं अपनी आवाज गरीबों के लिए उठाना चाहता हूं। मेरी जान तब बचेगी, जब गरीब की जिंदगी बचेगी।”

ओवैसी ने खुद पर हमले को लेकर कहा कि आखिर इस तरह का जहर कैसे लोगों में पैदा किया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि वह यूपी में चुनाव प्रचार बंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मौत तो सबकी आनी है, लेकिन मैं गोली चलाने वालों से डरने वाला नही हूं। आप आरोपियों पर यूएपीए लगाएं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब पीएम की सुरक्षा में चूक हुई थी तो मैंने सबसे पहले बोला था।

 
​ ​​गौरतलब​ है कि​ गाजियाबाद के डासना के पास स्थित छिजारसी में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की शाम करीब 6 बजे कार सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी। इसमें ओवैसी की कार के टायर में भी गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था। दोनों आरोपी को पकड़कर पुलिस थाने ले आई थी। आज दोनों को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
यह भी पढ़े ​

CM योगी आदित्यनाथ ने किया नामांकन

Exit mobile version