एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के छात्र-छात्राओं ने बैंड और तिरंगे झंडों के साथ उनका अभिनंदन किया। छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, मानो वे अपने सीनियर की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हों।
एयरपोर्ट से जैसे ही उनका काफिला खुली जीप में निकला, राजधानी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग फूल बरसाकर, तालियां बजाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत कर रहे थे। जगह-जगह राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने फूलों की वर्षा की। राजधानी की सड़कों पर तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगे पोस्टरों और बैनरों ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
दिनभर शुभांशु शुक्ला का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है। दोपहर में वे मीडिया से बातचीत करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे। वहीं शाम को लोकभवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में उन्हें नागरिक सम्मान से नवाज़ा जाएगा। इस समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
#WATCH | Lucknow: Group Captain Shubhanshu Shukla, the first Indian astronaut to go to the International Space Station (ISS), meets Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath.
Group Captain Shubhanshu Shukla's family is also with him. pic.twitter.com/W5oh9yFHEu
— ANI (@ANI) August 25, 2025
उनके स्वागत की तैयारियों में उनके पूर्व विद्यालय सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ने विशेष परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। छात्र-छात्राएं अपने अंतरिक्ष यात्री सीनियर को सैल्यूट करेंगे और उनके अनुभवों से प्रेरणा लेंगे। बच्चों में यह जश्न किसी राष्ट्रीय पर्व जैसा माहौल पैदा कर रहा है।
शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर वैज्ञानिक प्रयोग किए थे। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल लखनऊ बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। अंतरिक्ष से सुरक्षित लौटने के बाद उनका पहला सार्वजनिक स्वागत उनके गृह नगर में हो रहा है, जिससे शहरवासियों का गर्व और उत्साह देखते ही बन रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला तीन दिनों तक लखनऊ में रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक और सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। खासकर युवाओं के बीच वे अपनी यात्रा और अनुभव साझा करेंगे ताकि नई पीढ़ी विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सके।
लखनऊ की सड़कों पर आज का नज़ारा किसी त्यौहार से कम नहीं रहा। लोग अपने अंतरिक्ष यात्री बेटे के स्वागत में उमड़ पड़े। हर ओर सिर्फ गर्व और खुशी का माहौल रहा। शुभांशु शुक्ला ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए नहीं बल्कि पूरे देश की शक्ति और एकता का प्रतीक है।
इस प्रकार, लखनऊ ने आज अपने सपूत का ऐसा भव्य स्वागत किया, जिसने आसमान छूकर धरती का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें-



