29 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमदेश दुनियामायावती पर टिप्पणी से भड़के आठवले,जानें क्या कहा रणदीप हुड्डा ने?

मायावती पर टिप्पणी से भड़के आठवले,जानें क्या कहा रणदीप हुड्डा ने?

Google News Follow

Related

मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले रणदीप हुड्डा के खिलाफ जाती अत्याचार अधिनियम (एट्रोसिटी) के तहत मामले दर्ज करने की मांग की है। आठवले ने कहा कि हम दलित बहुजन समाज की नेता बहन मायावती का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। रणदीप हुड्डा जैसे अभिनेता फिल्म उद्योग पर एक कलंक हैं। जातिवाद और सभी महिलाओं का अपमान करने वाला बयान देने से रणदीप हुड्डा की मानसिकता और जातिवादी सोच का पता चलता है। आठवले ने कहा कि रणदीप हुड्डा को फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर देना चाहिए।
क्या है मामला
रणदीप हुड्डा का 9 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हे बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संयुक्त राष्ट्र की, जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के राजदूत (एंबेसडर) के पद से हटा दिया गया है।अभिनेता की सोशल मीडिया पर नौ साल पुराने एक वीडियो के लिए आलोचना की जा रही है, जिसमें वह मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर मौजूद है और ऑडियंस को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान वो जोक सुनाते हैं, वो कहते हैं कि ‘मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं? तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,717फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें