अतीक अहमद का काफिला यूपी पहुँचा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

साबरमती जेल से लाकर प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में 28 मार्च को पेश करने के बाद अतीक अहमद को नैनी सेंट्ल जेल में रखा जा सकता है।

अतीक अहमद का काफिला यूपी पहुँचा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी लेकर जा रही है। डॉन को रखने के लिए प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी की एक बैरक को खाली कराया गया है। माना जा रहा है कि 30 कैदियों की क्षमता वाली इस बैरक में अतीक अहमद को अकेले रखा जाएगा। अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली भी इसी जेल में बंद है।

वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। किसी तरह से उसके काफिले की लाइव ट्रैकिंग न हो सके इसके लिए अतीक के साथ चल रहे 40 कांस्टेबल के फोन बंद किए गए हैं। यह काफिला गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

प्रयागराज में नैनी जेल में अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन सेल में रखा जाएगा। माफिया को सीसीटीवी कैमरे से लैस सेल में रखा जायेगा जहां वह 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेगा। उसकी लाइव रिकॉर्डिंग लखनऊ हेड क्वार्टर को मिलती रहेंगी जिससे मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी। जेल में किसी तरह की कोई चूक न हो इसलिए स्पेशल पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है। उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है।

शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां, अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई। हादसे में गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि वैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और फिर काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

वहीं माफिया अतीक अहमद को सोमवार की सुबह झांसी की पुलिस लाइन में लाया गया उसके साथ परिवार की महिलाएं भी पहुंची। गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाते समय सोमवार की सुबह पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर झांसी पहुंची या उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस लाइन में रखा गया।

ये भी देखें 

साबरमती जेल से अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाएगी UP पुलिस? 

 

 

Exit mobile version