यूपी ATS के घेरे में सीमा हैदर, पाक जासूस होने का शक

पाकिस्तानी सीमा हैदर को एटीएस के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं।

यूपी ATS के घेरे में सीमा हैदर, पाक जासूस होने का शक

ग्रेटर नोएडा से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अधिकारी पूछताछ के लिए सीमा को अपने साथ ले गए हैं। सीमा के घर के बाहर एटीएस के अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात थे। एटीएस ने गली के अंदर मीडिया की एंट्री भी बैन कर दी गई। हालांकि एटीएस सीमा को कहाँ लेकर गई है, उसे कहाँ रखा जाएगा। इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा हैदर और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है। एटीएस अब जल्द ही सीमा और सचिन का फिर से बयान दर्ज कर सकती है। वहीं सीमा हैदर को लेकर खुफिया विभाग ने उसका पूरा रूट मैप तैयार किया है। नेपाल में रहने के दौरान सीमा जहां-जहां गई उन रूटों की जानकारी खुफिया विभाग को मिल गई है। जांच एजेंसी की एक टीम नेपाल से इनपुट इकठ्ठा करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है।

गौरतलब है कि सीमा हैदर पिछले कई दिनों से भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर अब नोएडा पुलिस भी और एटीएस भी सतर्क है। हालांकि सवाल यह है कि गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर पर एक्शन में देरी क्यों रही है? सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने में किस बात का इंतजार हो रहा है?

ऐसे में एटीएस जांच करने में जुटी है कि इस मामले में कोई अंतरराष्ट्रीय मसला न फंस जाए और हो तो वो पूछताछ के दौरान निकल आए ताकि सवालों के जवाब दिए जा सकें। पाकिस्तान में रहते हुए सीमा ने किन लोगों से बात की, किसकी मदद से नेपाल पहुंची। इस दौरान वो किस-किसके संपर्क में थी। इन सभी सवालों के बारे में जांच की जा रही है।

ये भी देखें 

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का बयान कहा ‘मुझे धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते हैं’

केदारनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन पर लगा बैन, मंदिर समिति ने लगाया प्रतिबंध

हाथरस के मोहल्ले में लगी शिलापट्ट पर पर लिखा- नेता वोट मांगने न आएं!

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के कारण दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल

Exit mobile version