बहराइच हिंसा: ​​मृतक की पत्नी और पिता ने सीएम से कहा, आपसे सहयोग नहीं, हमें न्याय ​चाहिए?

मृतक पीड़ित के पिता ने यहां तक कहा कि जब तक उन लोगों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की जायेगी| मुझे न्याय नहीं मिल पायेगी|

बहराइच हिंसा: ​​मृतक की पत्नी और पिता ने सीएम से कहा, आपसे सहयोग नहीं, हमें न्याय ​चाहिए?

Bahraich-violence-Deceaseds-wife-and-father-told-CM-no-cooperation-from-you-we-want-justice

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की जुलूस में भड़की हिंसा ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया| वही इस मामले में रामगोपाल मिश्रा की दंगाइयों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी| इस घटना में बाद राज्य का माहौल खासकर बहराइच दंगा की आग में झुलसता दिखाई दिया|

राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त कदम उठाते हुए, दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही गयी|वही, बहराइच की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बंदोबस्त की गयी| साथ ही दंगा दोषियों की धरपकड़ तेज करते हुए अब तक मुख्य आरोपी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है|वही, दूसरी ओर यूपी एसटीएफ द्वारा नेपाल भाग रहे मुख्य दो आरोपी सरफराज और तालीम ​का एनकाउंटर किया गया| एनकाउंटर में दोनों आरोपियों के पैर गोली लगी हुई है और दोनों ही खतरे से बाहर बताये जा रहे है|

बहराइच हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा के पिता ने कहा कि वह और उनका परिवार योगी आदित्यनाथ से नाखुश नहीं है। बस उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।​ उन्होंने कहा कि जिस तरह से आरोपियों द्वारा मेरे बेटे की हत्या की गयी थी| ठीक उसी तरह से आरोपियों को गोली मारकर बदला लेने की बात कही गयी है|मृतक पीड़ित के पिता ने यहां तक कहा कि जब तक उन लोगों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की जायेगी|मुझे न्याय नहीं मिल पायेगी|

​मृतक​ राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ ने कहा कि हम सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। सरकार ने हमें सहारा दिया है। बस जिस तरह से मेरे बच्चे को मारा गया है उस तरह से आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। ​उन्होंने हमारी बहुत मदद की है। हमको घर बनाने के लिए पैसा दिया है। हमको स्वास्थ्य कार्ड दिया है। नगद रुपया भी दिया है।

बेटी को नौकरी देने की बात कही है। उन्होंने आगे भी हरसंभव मदद की बात कही है। ऐसे में योगी सरकार से हम संतुष्ट हैं। लेकिन जिस तरह से हमारे बेटे को मारा गया है वो बहुत ही गलत हुआ। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे बेटे को मारा गया है उस तरह से दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही हैं। ​परिवार यह बात पहले दिन से कह रहा है कि आरोपियों का मकान गिराया जाए और उनके सामने ही आरोपियों को एनकाउंटर करके मार दिया जाए। बीते दिनों रामगोपाल की पत्नी ने भी वीडियो जारी करके न्याय देने की बात कही थी।

​यह भी पढ़ें-

ईडी: IAS संजीव हंस गिरफ्तार; निकला 95 करोड़ का रिसोर्ट और 10 करोड़ का फ्लैट!

Exit mobile version