बलेनो गाड़ी ने वारदात को दिया अंजाम, सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली के कंझावला इलाके में एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी।

बलेनो गाड़ी ने वारदात को दिया अंजाम, सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज

देश की राजधानी दिल्ली में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के कंझावला इलाके में शनिवार देर रात एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। घटना के बाद युवती के शव को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाने की अमानवीय घटना का सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी 1 जनवरी तड़के 3 बजकर 34 मिनट का है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी 26 वर्षीय दीपक खन्ना ही चला रहा था।

इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर मामले में एक मेडिकल बोर्ड गठित करने की अपील की है। जिसमें पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड बनाने की रिक्वेस्ट की गई है। वहीं, सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवती बलेनो कार के नीचे फंसी हुई थी। कार सवार युवक उसे 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक घसीटते हुए ले गए। सीसीटीवी के अनुसार, एक कार धीमी गति से आते हुए यू-टर्न लेती है। इस दौरान कार में शव फंसा था और घसीटता हुआ जा रहा था।

वहीं कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे गाड़ी यू-टर्न लेकर वापस तोसि गांव की ओर जाती है, यहीं लड़की का शव मिला था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हादसे के वक्त उन्हें यह नहीं पता था कि युवती की लाश उनकी कार में फंसी है, बाद में जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो वो लोग डर गए और शव को कार से निकालकर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में सेक्शन 304 जोड़ लिया है। इसमें 10 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।डीसीपी हरेंद्र सिंह का दावा है कि दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने ही सबसे पहले स्कूटी देखी थी लेकिन मौके पर पीड़िता नहीं मिली थी। दिल्ली पुलिस दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी। दिल्ली पुलिस अपनी लीगल टीम के साथ संपर्क में है ताकि आरोपियों की जमानत न हो सके।

ये भी देखें 

दिल्ली में दर्दनाक हादसा: युवकों ने लड़की को 10 किमी तक घसीटा

Exit mobile version