पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, 52 की मौत, कई लोग घायल    

यह विस्फोट बलूचिस्तान के मस्तुंग में अलफ़लाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास हुआ। यह धमाका तब हुआ जब लोग ईद मिलाद उन नबी के मइके पर एक जुलुस निकाल रहे थे 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, 52 की मौत, कई लोग घायल    

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुए एक धमाके में 52 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यह जानकारी पाकिस्तान के अखबार डॉन द्वारा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट बलूचिस्तान के मस्तुंग में अलफ़लाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास हुआ। यह धमाका तब हुआ जब लोग ईद मिलाद उन नबी के मइके पर एक जुलुस निकाल रहे थे और यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।

अखबार के हवाले से कहा गया है कि यहां स्थित एक अस्पताल के अधिकारी ने इन मौतों की पुष्टि की है। इस धमाके में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई है। यह धमका एक सुसाइड ब्लास्ट था, जो डीएसपी गिसखौरी की कार के पास जाकर फटा। इस मामले में पकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने इस धमाके में जान गंवाने वालों पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि घायलों के इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने आतंकियों का को जाति धरम नहीं होता है।
बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री ने कहा है कि धमाके के बाद बचाव दल को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल के कर्चारियों को तुरंत मौके पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें  

 

 

दिल्ली में चोरी, ज्वेलर्स के साथ छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार किये गए चोर      

चंद्रशेखर बावनकुले के बयान पर, पवार ने कहा, पत्रकारों की ऐसी कोई छवि नहीं है !

कनाडा PM ट्रुडो के तेवर पड़े नरम, कहा, भारत महाशक्ति अच्छे संबंध जरुरी    

Exit mobile version