बांग्लादेश: सात मंजिला इमारत में धमाका​,14 की मौत​​,100 लोग घायल​

धमाके के बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है​|​

बांग्लादेश: सात मंजिला इमारत में धमाका​,14 की मौत​​,100 लोग घायल​

Bangladesh: Explosion in seven-storey building, 14 killed, 100 injured

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलिस्तान इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में धमाका हुआ है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब 100 नागरिक घायल हुए हैं। यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे हुई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है|​ ​ दमकल कर्मियों द्वारा घायल लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जता रहे हैं​| ​

जिस इमारत में धमाका हुआ वह ढाका के सिद्दीकी बाजार में स्थित है। इस इमारत में कई कार्यालय और दुकानें हैं। घटना वाले दिन मंगलवार की सुबह करीब चार बजे इस सात मंजिला इमारत के भूतल पर सैनिटाइजिंग सामान की दुकान में विस्फोट हो गया|​​ धमाके के बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है|

यह भी पढ़ें-​

“बालासाहेब ठाकरे कौन हैं?” इम्तियाज जलील का ‘वो’ वीडियो ट्वीट​ !

Exit mobile version