भोपाल: 10 साल से ‘नेहा किन्नर’ के रूप में रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम!

फर्जी दस्तावेजों समेत गिरफ्तार, डिपोर्टेशन की तैयारी जारी

भोपाल: 10 साल से ‘नेहा किन्नर’ के रूप में रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम!

Bangladeshi-Abdul-Kalam-Lived-as-Neha-Kinnar-in-Bhopal-for-10-Years

 

भोपाल के पुराने शहर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम को बीते दस वर्षों से फर्जी पहचान पर भारत में अवैध रूप से रह रहे होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को ‘नेहा किन्नर’ के नाम से पेश करता रहा और स्थानीय किन्नर समुदाय के बीच रहकर अपनी पहचान छिपाए हुए था।

तलैया थाना पुलिस के अनुसार, अब्दुल कलाम ने न केवल नाम बदला, बल्कि विभिन्न सरकारी दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनवाए, जिससे वह एक भारतीय नागरिक के रूप में स्वयं को स्थापित करने में सफल रहा। पुलिस ने ‘नेहा किन्नर’ के नाम से तैयार किए गए सभी फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

पुलिस को यह सफलता एक विशेष इकाई से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जो राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर निगरानी रखती है। इसके तहत अब्दुल कलाम को मंगलवारा क्षेत्र से पकड़ा गया, जो भोपाल के पुराने हिस्से में स्थित है और जहां ट्रांसजेंडर समुदाय की उल्लेखनीय उपस्थिति है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि अब्दुल कलाम लगभग 30–32 वर्ष का है और वह करीब 17 वर्ष की उम्र में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आया था। वह पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लंबे समय तक रहा। पिछले एक दशक से वह भोपाल में ‘नेहा किन्नर’ के नाम से रह रहा था।

जांच के अनुसार, आरोपी पांच साल पहले एक अन्य किन्नर के साथ मारपीट के एक मामले में संलिप्त था। उस मामले की अंतिम सुनवाई शीघ्र ही होने वाली है। इसके अलावा, आरोपी के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और चैट्स की गहन जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी इस जांच में शामिल हो चुकी हैं, जो यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि क्या अब्दुल कलाम के किसी सीमा-पार नेटवर्क या अवैध गतिविधियों से संबंध रहे हैं। फिलहाल आरोपी को महिला कांस्टेबलों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के अनुसार, राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद अब्दुल कलाम उर्फ नेहा किन्नर को बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

महिलाओं के लिए वरदान है ‘भद्रासन’, मासिक समस्याओं से लेकर मानसिक तनाव तक में कारगर

डोनाल्ड ट्रंप की BRICS देशों को फिर एक बार चेतावनी !

ओडिशा: कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद !

Exit mobile version