प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय यूरोपीय यात्रा के दौरान बर्लिन में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात किया। भारतीयों से मुलाकात का एक कार्यक्रम होटल एडलान केम्पिंस्की में रखा गया था। भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
मोदी से मिलने को बेकरार भारतीय सोमवार तड़के से ही उनका इंतजार में थे। मोदी जब होटल पहुंचे तो वहां मौजूद भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया। मोदी को देखकर उपस्थित भारतीय प्रवासियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। इस दौरान पूरा होटल नारों से गुंज उठा। कई भारतीयों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। कुछ भारतीयों ने पीएम से हाथ मिलाया तो कुछ ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
It was early morning in Berlin yet several people from the Indian community came by. Was wonderful connecting with them. India is proud of the accomplishments of our diaspora. pic.twitter.com/RfCyCqJkPY
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बर्लिन में सुबह के समय के बावजूद भारतीय समुदाय के कई लोग आए। उनके साथ जुड़ना अद्भुत था। भारत को अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व है।’
गौरतलब है कि पीएम मोदी जर्मनी के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर तीन और चार मई को कोपेनहेगन की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे फ्रेडरिक्सन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और द्वितीय भारत – नार्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें –