28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाभूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री

भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री

Google News Follow

Related

गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है| भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया सीएम बनाया गया है| केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भूपेंद्र पटेल को बीजेपी विधायक दल के नए नेता के तौर पर चुना गया है| अब भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे|गुजरात में गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई| इस बैठक में नए सीएम का चुनाव किया गया| नए सीएम के तौर पर भूपेंद्र पटेल को चुना गया है| भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं| दरअसल, विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था| जिसके बाद आज नए सीएम के नाम का चुनाव हुआ|शाम 5.30 बजे भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलने जाएंगे| वहीं कल भूपेंद्र पटेल के साथ 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं| गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया| दोनों नेता गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय श्री कमलम पहुंचे थे| बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनी| ये नाम चौंकाने वाला है क्योंकि जितने भी नाम सीएम के लिए चर्चा में थे उनमें से किसी को भी गुजरात की कुर्सी नहीं मिली| केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया था|

कौन है भूपेंद्र पटेल?

बता दें कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं| इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं| वहीं AUDA के चेयरमैन भी रह चुके हैं| पटेल समुदाय में भी इनकी अच्छी पकड़ है| वहीं 2017 के चुनाव में अच्छे वोटों से जीत दर्ज की थी| विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते थे|

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें