पुतिन के खिलाफ बयान पर : बवाल, बाइडेन ने कहा, स्वभाविक आक्रोश

जो बाइडेन ने कहा कि वह अपने शब्दों पर कायम हैं| यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि उनका बयान यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर स्वभाविक आक्रोश था और यह रूस में सत्ता परिवर्तन के संबंध में अमेरिकी नीति में किसी भी बदलाव का संकेत नहीं है|

पुतिन के खिलाफ बयान पर : बवाल, बाइडेन ने कहा, स्वभाविक आक्रोश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में अपने पोलैंड दौरे पर रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जो काफी चर्चा में आया हुआ है| पुतिन को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार करते हुए बाइडेन ने कहा कि अपनी टिप्पणी पर उन्हें कोई अफसोस नहीं और उन्होंने जो कुछ कहा वो रूसी आक्रमण पर उनका स्वभाविक आक्रोश था|

जो बाइडेन ने कहा कि वह अपने शब्दों पर कायम हैं| यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि उनका बयान यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर स्वभाविक आक्रोश था और यह रूस में सत्ता परिवर्तन के संबंध में अमेरिकी नीति में किसी भी बदलाव का संकेत नहीं है|

गौरतलब है कि बाइडेन ने शनिवार को अपने एक भाषण में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में कहा था कि यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता| उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ है और व्हाइट हाउस को लगातार सफाई देनी पड़ रही है|

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपनी बात पर कायम हूं| बात बस यह है कि मैं पुतिन के रवैये को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहा था, जो बेहद क्रूरता से चीजें को अंजाम दे रहे हैं| मैं यूक्रेन के उन पीड़ित परिवारों से मिलकर ही लौटा था’|

यूरोप में उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ना तब और ना अभी नीति परिवर्तन की बात कर रहा हूं. मैं बस स्वभाविक आक्रोश व्यक्त कर रहा था और इस संबंध में माफी नहीं मांगने वाला’|

यह भी पढ़ें-

उद्योगपति प्रशांत कारुलकर समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित   

 

Exit mobile version