बिहार: नालंदा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बोरवेल में मेडिकल सिलेंडर के पाइप से ऑक्सीजन देना शुरू किया गया है।

बिहार: नालंदा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिहार के नालंदा से बेहद ही दुखद घटना सामने आ रही है जहां 150 फीट गहरे बोरवेल में एक मासूम के गिर जाने से आस-पास के इलाके में अफरातफरी मच गई है। जिला प्रशासन की देख-रेख में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बच्चे को बोरवेल से निकालने की कोशिश हो रही है। सीसीटीवी की सहायता से बच्चे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बोरवेल से बच्चे के रोने-चीखने की आवाजें आ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मासूम की उम्र महज 3 या 4 साल है। बच्चे का नाम शिवम बताया जा रहा है। बच्चे की मां का कहना है कि उसका बच्चा गांव के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। और वह पास ही खेत में काम कर रही थी।  इसी बीच उसे पता चला कि वह खेलते-खेलते ही बोरवेल में गिर गया।

बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया। पुलिस बल फौरन मौके पर पहुंच गया। जेसीबी मशीन मंगवाई गई। सुबह से ही बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है। बोरवेल करीब 150 फिट गहरा है, लेकिन बच्चा 50 से 60 फिट पर फंसा है।

इस घटना को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि शुभम कुमार को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। देश के दूसरे कई और राज्यों में इससे पहले भी बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि कई मामलों में बच्चों की जिंदगी बचा ली गई है लेकिन कुछ बच्चों को नहीं बचाया जा सका।

ये भी देखें 

Twitter को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब ‘चिड़िया’ की जगह लेगा नया Logo!

कांवड़ियों में बाबा बुलडोजर की तस्वीरों वाली ड्रेस की बढ़ी डिमांड

मध्यप्रदेश में पेशाब कांड के बाद अब दलित के शरीर पर लगाया गया मल

Emerging Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच

Exit mobile version