बिहार: कांग्रेस विधायक के बेटे ने लगाई फांसी, सरकारी आवास में झूलता मिला शव !

बिहार: कांग्रेस विधायक के बेटे ने लगाई फांसी, सरकारी आवास में झूलता मिला शव !

Bihar: Congress MLA's son commits suicide by hanging himself, body found hanging in government residence!

बिहार कांग्रेस के नेता शकील अहमद के बेटे की खुदकुशी की हैरानकुन घटना समने आयी है। पटना में एमएलसी आवास पर फांसी लगाकर कांग्रेस नेता के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से उनके बेटे का फांसी से झूलता हुआ मिला है। खुदकुशी की वजह अबतक सामने नहीं आई है। सचिवालय से डीएसपी ने इसकी जानकारी दी है।

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने शकील अहमद के बेटे की खुदकुशी की जानकारी एक्स शेयर करते हुए लिखा, “एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास! अल्लाह ईश्वर।”

कांग्रेस नेता के मृतक बेटे का नाम आयान है। जानकारी के मुताबिक, शकील अहमद अपने परिवार के साथ पटना के सरकारी आवास में रहते है। वहीं ख़ुदकुशी के घटना के बारे में कहा गया है की, रविवार (2 फरवरी) की रात को परिवार के सभी लोगों ने साथ आयान ने भी खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जगने पर जब अयान में कमरे में देखा तो हड़कंप मच गया। आया का फांसी से लटकता हुआ शव मिला।

यह भी देखें:

बिहार: कांग्रेस विधायक के बेटे ने ली फांसी, सरकारी आवास में झूलता मिला शव !

मालेगांव: बांग्लादेशी/रोहिंग्या जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, तीन गिरफ्तार!

2550 वां भगवान महावीर स्वामी निर्वाणोत्सव’ राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता!

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है। साथ ही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version