33 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमक्राईमनामाबिहार: अपराधियों का 'जंगल राज', पूर्व नेता की बेटी पर 'एसिड अटैक'!

बिहार: अपराधियों का ‘जंगल राज’, पूर्व नेता की बेटी पर ‘एसिड अटैक’!

बिहार में भाजपा नेता की सोयी बेटी के ऊपर खिड़की से उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है।

Google News Follow

Related

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सोया अवस्था में भारतीय जनता पार्टी के नेता के पुत्री के चेहरे पर एसिड फेंका गया। इस घटना के बाद लड़की पूरी तरह से झुलस गई है। गंभीर अवस्था में लड़की को इलाज के लिए बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां लड़की का इलाज चल रहा है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 की है।

बताया जा रहा है कि लड़की बीती रात अपने घर में सोई हुई थी। सोया अवस्था में अज्ञात अपराधी घर में घुसा और हाथ में एसिड लेकर चेहरे पर फेंक दिया। जैसे ही लड़की का नींद खुल तो पूरी तरह से चेहरा और हाथ झुलस गई।

इस घटना के बाद लड़की चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर लकड़ी के पास पहुंचे तब तक में अपराधी वहां से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घायल अवस्था में लड़की को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
इस घटना के संबंध में पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नेता ने बताया है कि मेरी पुत्री अपने रूम में सोई हुई थी। तभी किसी अज्ञात अपराधी ने चेहरे पर एसिड डाल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उन्होंने बताया है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया है कि मेरी लड़की बड़ी शरीफ है। फिलहाल किस वजह से अपराधी इस घटना को अंजाम दिया यह समझ से बाहर है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो कि घर घुसकर लड़की के चेहरे पर एसिड अटैक किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि जो भी अपराधि द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है उसे अपराधी को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

हालांकि इस घटना के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा बखरी थाना पुलिस को दी है। मौके पर बखरी थाने के पुलिस एवं बकरीद डीएसपी कुंदन कुमार पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें-

मध्य​ प्रदेश: ‘चीता मित्र’ के ‘Come’ और ‘Go’ कमांड से दौड़े आते ‘शावक’!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,700फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें